पीड़ित ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस से की शिकायत, प्राथमिकी पंजीकृत. Concept Photo
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप निवासी व्यक्ति के एचडीएफसी बैंक खाते में 6.18 लाख का लोन ले लिया गया। इसके कुछ देर बाद पांच लाख रुपये निकाल लिए गए। इसका पता चलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड एक शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप निवासी कौशल गंगवार ने बताया कि तीन जनवरी को वह घर में सो रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें उसके एचडीएफसी बैंक खाते में 6.18 लाख का ऋण स्वीकृत कर जमा किया गया है। जबकि उसने किसी भी प्रकार का कोई लोन आवेदन नहीं किया था और न ही किसी को इसकी अनुमति दी थी।
इसके कुछ ही समय बाद दोबारा मैसेज आया और खाते से एक लाख और चार लाख रुपये की धनराशि निकाल दी गई। इस पर वह एचडीएफसी बैंक की शाखा पहुंचा। जहां उसे बताया गया कि उनका मोबाइल फोन को हैक कर लोन लिया गया है। इस पर उसने अपने सभी बैंक खाते, एटीएम कार्ड एवं अन्य डिजिटल सेवाएं ब्लाक की। साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई।
कौशल ने पुलिस से एचडीएफसी बैंक खाते से धोखे से 6.18 लाख का लोन लेकर पांच लाख रुपये की आनलाइन ठगी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। जांच की जा रही है कि किस तरह से बैंक से लोन लिया गया और कैसे रुपये निकाले गए। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर में एक किलो अफीम के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
यह भी पढ़ें- ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की बढ़ीं मुश्किलें, हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर में केस दर्ज; देवी-देवताओं और महिलाओं का किया था अपमान |
|