आसान होगी गोरखपुर से अयोध्या धाम की राह, चल सकेंगी पर्याप्त ट्रेनें। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मनकापुर से अयोध्या के बीच अब डबल लाइन पर ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर से अयोध्या धाम की राह आसान होगी। यात्रियों की मांग के अनुसार पर्याप्त ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर रेलवे के मनकापुर-अयोध्या रेल खण्ड के कटरा-टिकरी खण्ड (15.35 किमी) के दोहरीकरण (डबल लाइन) के लिए 151.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मनकापुर-टिकरी एवं कटरा-अयोध्या खण्ड के दोहरीकरण को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है, इस प्रकार मनकापुर से अयोध्या तक दोहरीलाइन को मंजूरी मिल गई।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार अयोध्या-मनकापुर खण्ड के एक छोर पर उत्तर रेलवे का बाराबंकी-अयोध्या-जौनपुर तथा दूसरे छोर पर पूर्वोत्तर रेलवे का बस्ती-गोण्डा रेल खण्डों का दोहरीकरण हो चुका है।
अयोध्या-मनकापुर दोहरीकरण परियोजना के पूरा होने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होने से अयोध्या इंटरचेंज प्वाइंट पर यात्री एवं माल यातायात के लिए पाथ में वृद्धि होगी तथा गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या रेल खण्ड की क्षमता में भी वृद्धि होगी। जिसके फलस्वरूप मांग के अनुरूप ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश से बाइक पर आया 16 वर्षीय सैयद, गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी
गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत भी इसी रूट पर चलती है। यहां जान लें कि ट्रेनाें के निर्बाध संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने मनकापुर-मनकापुर-झिलाही-टिकरी वाई कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है।
वाई कनेक्शन हो जाने से लखनऊ से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों को भी मनकापुर में इंजन की दिशा नहीं बदलनी पड़ेगी। ट्रेनें लखनऊ से चलकर मनकापुर होते हुए सीधे अयोध्या धाम तक पहुंच जाएंगी। |
|