search

हरियाणा में जीरो डिग्री तक लुढ़का पारा, धुंध में थमी वाहनों की रफ्तार; हादसों ने छीनी सात जिंदगी

Chikheang 2 hour(s) ago views 710
  

हरियाणा में कोहरे के कारण हादसों में सात की मौत (हिसार-फाइल फोटो)



जागरण टीम, हिसार। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच हिसार की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शीतलहर के प्रभाव से तापमान में और गिरावट की आशंका जताई जा रही है। वीरवार को गहरे कोहरे के कारण सुबह के समय प्रदेश के कई हिस्सों में सड़क हादसे हुए, जिनमें सात लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी कोहरा छाए रहने के आसार हैं, जबकि 17 जनवरी से हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
हिसार में 0.2 डिग्री तक पहुंचा पारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार देर रात से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गहरा कोहरा छाया रहा। शहर के बाहरी क्षेत्रों और हाइवे पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहनों की गति काफी धीमी हो गई।

शीत हवाओं के साथ ठंड और बढ़ी, जिससे हिसार का न्यूनतम तापमान तेजी से गिरकर 0.2 डिग्री तक पहुंच गया। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और राजस्थान से सटे होने के कारण हिसार की रात अन्य जिलों की तुलना में अधिक सर्द रही। नारनौल में भी तापमान गिरकर 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट

कोल्ड डे: अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल कोल्ड वेव: महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी कोहरा  

धुंध का अलर्ट आरेंज अलर्ट: अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल यलो अलर्ट: पंचकूला, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, फरीदाबाद

कल कुछ जगह बूंदाबांदी मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरे का असर बना रह सकता है। 16 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 17 और 18 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे ठंड और बढ़ने की आशंका है।
धुंध में नहीं दिखी राह, विभिन्न हादसों ने ली जान कुरुक्षेत्र

लाडवा क्षेत्र में घने कोहरे के बीच कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में 19 वर्षीय जूडो खिलाड़ी एकांत की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी रोहन गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर घर लौट रहे थे। करनाल : जिले के डाकवाला के पास देर रात घने कोहरे में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय सावन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल होकर निजी अस्पताल में भर्ती है।

जींद: झांझ कलां गांव के पास जींद-पटियाला हाईवे पर धुंध में प्रसव प्रसूता को ले जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में प्रसूता की सास गांव खरकबूरा की 52 वर्षीय महिला कमलेश की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हुई।

भिवानी: घने कोहरे के चलते जुई क्षेत्र में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बालाजी कालेज के पास चार वाहन आपस में टकराए, जिसमें दो युवक घायल हुए।

झज्जर: बेरी-झज्जर मार्ग पर वजीरपुर गांव के पास कोहरे में सड़क पर पलटी गन्ने से भरी ट्राली से बाइक टकरा गई। हादसे में 15 वर्षीय छात्र दीपांशु की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई सुमित गंभीर रूप से घायल है। नूंह: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर की अल सुबह बालाजी से दिल्ली जा रही सवारियों से भरी बस आगे चल रहे एक ट्राला से टकरा गई। दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित दो लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं।
ट्रेन देरी से पहुंची, रोडवेज भी रही प्रभावित

घने कोहरे के कारण रेल और बस यातायात प्रभावित रहा। अंबाला में 25 ट्रेनें देरी से चलीं। भिवानी सेक्शन में पांच ट्रेनें निर्धारित समय से देर से पहुंचीं, जिनमें कालिंदी एक्सप्रेस चार घंटे से अधिक लेट रही। यमुनानगर में 9 ट्रेन देरी से पहुंची।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152638

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com