LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 755
बिना नॉक किए होटल रूम में घुसे कर्मचारी (Image Source: AI-Generated)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फाइव स्टार होटल में ठहरना आमतौर पर सुरक्षा, प्राइवेसी और सही सुविधाओं की गारंटी माना जाता है, लेकिन जयपुर के लग्जरी होटल हयात रीजेंसी में स्टाफ द्वारा बिना अनुमति कमरे में प्रवेश का मामला सामने आया है।
दरअसल, दिल्ली निवासी एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म \“एक्स\“ पर अपने साथ हुई घटना का विवरण साझा किया है, जिसमें उसने बताया कि वह अपने वीकेंड ट्रिप के लिए जयपुर के हयात रीजेंसी में कमरा बुक की थी। उनके साथ उस वक्त भयानक घटना घटी, जब होटल के दो कर्मचारी बिना सूचना दिए उनके कमरे में घुस गए। इससे उनकी छह साल की भतीजी डर गई और रोने लगी।
मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर घुसे कर्मचारी
दिल्ली की रहने वाली मार्केटिंग प्रोफेशनल जान्हवी जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सोमवार शाम करीब 6:30-7:30 बजे, होटल के दो कर्मचारियों ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल करके हमारे एक कमरे में प्रवेश किया। कमरा पहले ही साफ हो चुका था। किसी ने भी सफाई के लिए नहीं कहा था। किसी को भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी। मेरी 6 साल की भतीजी तुरंत बाद कमरे में आई और उसने दो अनजान वयस्कों को कमरे के अंदर पाया। वह रोते हुए बाहर भाग गई।
अगर कोई नहा रहा होता तो क्या होता?
जान्हवी के अनुसार, कर्मचारियों ने कोई पहचान चिह्न वाला बैज नहीं पहना था, जिसका मतलब था कि परिवार उन्हें पहचान नहीं सका। उन्होंने निजता के उल्लंघन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई नहा रहा होता या कपड़े बदल रहा होता तो क्या होता। अगर निजी सामान गायब हो जाता तो क्या होता? अगर मेरी भतीजी गायब हो जाती तो क्या होता? अगर मेरी भतीजी कमरे में अकेली होती और इन पुरुषों द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया जाता तो क्या होता?
वहीं, होटल ने घटना का सीसीटीवी फुटेज साझा करने से इनकार कर दिया, जबकि महाप्रबंधक ने घटना को यह कहकर खारिज कर दिया कि अगर वे अंदर घुस गए तो क्या हुआ। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हमें भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा है। यह 3-4 बार हो चुका है।
We stayed at the Hyatt Regency Jaipur Mansarovar last weekend as a family. We had 8 rooms booked.
On Monday evening (Jan 12, around 6:30–7:30 pm), two hotel staff members used a master key to enter one of our rooms (3808).
The room had already been cleaned.
No one had asked for…— Janhavi Jain (@janwhyy) January 14, 2026 |
|