डल लेक में खड़ी शिकारा (फोटो- साहिल मीर)
जागरण संवाददाता, जम्मू। घने कोहरे और शीत लहर के बीच जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है। हालांकि, जम्मू को छोड़कर पूरे जम्मू-कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। वीरवार को बुधवार के मुकाबले तापमान में उछाल आया, लेकिन ठंड से खास राहत नहीं मिली। दिन में कुछ देर के लिए धूप निकली। जम्मू दूसरे दिन भी श्रीनगर से दिन में ठंडा रहा।
जम्मू में अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से करीब 4.9 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 16 से 24 जनवरी के बीच बीच-बीच में हल्की बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
कटड़ा में छह डिग्री तापमान
घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं बाधित रहीं। बनिहाल में अधिकतम तापमान 18.9 और न्यूनतम 1.9 डिग्री, भद्रवाह में अधिकतम 17.6 और न्यूनतम 4.9 डिग्री, कटड़ा में अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम 6.8 डिग्री तथा भद्रवाह में अधिकतम तापमान 17.9 और न्यूनतम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
कश्मीर में भी तापमान अपेक्षाकृत ऊपर रहा, जहां श्रीनगर में अधिकतम तापमान 13.4 और न्यूनतम माइनस 3.9 डिग्री, पहलगाम में अधिकतम 9.6 और न्यूनतम माइनस 5.0 डिग्री तथा गुलमर्ग में अधिकतम 7.6 और न्यूनतम माइनस 3.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। विश्व प्रसिद्ध डल झील समेत कई खुले जलाशय जम गए हैं।
आज बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार 16 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश अथवा बर्फबारी हो सकती है।
17 और 18 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। 19 और 20 जनवरी को मौसम आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। उत्तर और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है। 21 जनवरी को भी ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार बने रहेंगे।
26 जनवरी से पहले बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। विशेष रूप से 23 और 24 जनवरी को चिनाब घाटी (डोडा, किश्तवाड़ और रामबन), ऊधमपुर, रियासी तथा दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
25 और 26 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से साफ रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
23 और 24 जनवरी को संभावित खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों को सतर्क रहने, यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाने तथा प्रशासन और यातायात विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। |
|