रिपब्लिक डे सेल में नया फोन खरीद रहे हैं तो रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बाद में रोना पड़ेगा!
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है जबकि फ्लिपकार्ट पर कल यानी 17 जनवरी से सेल शुरू होने जा रही है। बड़ी सेल आते ही स्मार्टफोन खरीदने की होड़ मच जाती है। बड़े फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स देखकर कई लोग तो जल्दबाजी में मोबाइल ऑर्डर कर देते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि डिवाइस उनकी जरूरत के हिसाब से नहीं है या थोड़े और पैसे में बेहतर ऑप्शन लिया जा सकता था। वहीं, अगर आप भी इस सेल में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन 5 जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखें।
पुराना मॉडल न खरीदें
सेल के दौरान सबसे बड़ी डील्स अक्सर 1 या 2 साल पुराने मॉडल्स पर देखने को मिलती हैं। ऐसे में बहुत से लोग कीमत देखकर फोन खरीद लेते है, लेकिन उसमें लेटेस्ट प्रोसेसर, नए सॉफ्टवेयर अपडेट या लंबे वक्त तक सपोर्ट नहीं मिलता। जो आगे चलकर कुछ ही वक्त में आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
जरूरत सेट करें
फोन खरीदने से पहले ये जरूरी है कि आपको फोन किस काम के लिए चाहिए ये पता होना जरूरी है। अगर आप गेमिंग करना पसंद करते हैं, तो प्रोसेसर और रैम पर ज्यादा ध्यान दें। अगर आप कैमरा पसंद करते हैं तो कैमरा सेंसर और फीचर्स चेक करें। वहीं अगर आप ज्यादा वीडियो देखते हैं, तो डिस्प्ले और बैटरी बैकअप चेक करें।
बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील
सेल के दौरान दिखने वाले बैंक ऑफर और एक्सचेंज वैल्यू पर अक्सर \“Upto\“ लिखी होती है जिस पर कई बार लोग ध्यान नहीं देते। कई बार कार्ड न होने या फोन की कंडीशन सही न होने पर डील का उतना अच्छा फायदा भी नहीं मिलता। इसलिए फोन खरीदने से पहले ऑफर की टर्म्स एंड कंडीशन और एक्सचेंज रूल्स पढ़ लें।
रैम और स्टोरेज
अगर सेल में कोई फोन कम कीमत में 4GB RAM या कम स्टोरेज ऑफर कर रहा हो तो उसे खरीदने से बचें। आज के टाइम में कम से कम 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला फोन लेना जरूरी है, ताकि आप लंबे वक्त तक इसका इस्तेमाल कर सकें।
रिव्यू और रेटिंग
आजकल आपको हर एक फोन का रिव्यू और रेटिंग ऑनलाइन मिल जाएगा। ऐसे में किसी भी फोन को खरीदने से पहले यूजर रिव्यू और एक्सपर्ट रिव्यू जरूर देख लें। कई बार फोन ऑन पेपर तो अच्छा लगता है, लेकिन रियल यूज में बैटरी, कैमरा या हीटिंग जैसी समस्याएं सामने आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें- 33,999 रुपये वाला Samsung फोन सिर्फ 18,999 में, रिपब्लिक डे सेल से पहले मिल रही जबरदस्त डील |
|