search

अमेरिका में इमिग्रेशन एजेंट की कार्रवाई जारी, एक और शख्स को मारी गोली

deltin33 4 hour(s) ago views 934
  

अमेरिका में इमिग्रेशन एजेंट की कार्रवाई जारी, एक और शख्स को मारी गोली (फोटो- रॉयटर)



एपी, मिनियापोलिस। अमेरिका में इमिग्रेशन एजेंटों की ओर से कार्रवाई जारी है। इसका लगातार विरोध भी हो रहा है। मिनियापोलिस में बुधवार को एक शख्स की गिरफ्तारी के दौरान अधिकारी ने उसके पैर में गोली मार दी।

आरोप है कि उसने फावड़े और झाड़ू के डंडे से हमला बोला था। यह गोलीबारी उस स्थान से 7.2 किलोमीटर उत्तर में हुई, जहां सात जनवरी को एक इमिग्रेशन एजेंट ने रेनी गुड की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनेसोटा में सैन्य बलों की तैनाती के लिए विद्रोह अधिनियम लागू करने की धमकी दी। यह धमकी मिनियापोलिस की सड़कों पर आव्रजन एजेंटों की संख्या में अचानक वृद्धि के विरोध में कई दिनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बाद दी गई है।

आठ दिन पहले मिनियापोलिस में एक आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंट द्वारा अमेरिकी नागरिक रेनी गुड की कार में गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से निवासियों और संघीय अधिकारियों के बीच टकराव और भी तनावपूर्ण हो गया है, और ये प्रदर्शन अन्य शहरों में भी फैल गए हैं।

ट्रंप की यह नवीनतम धमकी मिनियापोलिस में एक आव्रजन अधिकारी द्वारा एक वेनेजुएला के व्यक्ति को गोली मारने के कुछ घंटों बाद आई है। नई घटना के बाद गोलीबारी वाले स्थल पर बुधवार की रात प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने इमिग्रेशन एजेंटों पर पत्थर फेंके और पटाखे चलाए।

संघीय अधिकारियों ने भीड़ पर आंसू गैस और ग्रेनेड दागे। मिनियापोलिस की सड़कों पर इस तरह का विरोध प्रदर्शन आम हो गए हैं। लोग अधिकारियों से जाने की मांग कर रहे हैं। मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने इस स्थिति को असहनीय बताया है।

गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने कहा कि संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने वेनेजुएला के एक व्यक्ति को रोका जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था। वह भागने लगा। आरोप है कि पास के एक अपार्टमेंट से दो अन्य लोग उसकी मदद को आए और तीनों ने अधिकारी पर हमला कर दिया। अपनी जान और सुरक्षा को खतरे में देखते हुए अधिकारी ने बचाव में गोली चलाई।

डीएचएस ने बताया कि अपार्टमेंट से बाहर आए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है कि इमिग्रेशन एजेंट ने रेनी गुड की हत्या के बाद भी कुछ इसी तरह के तर्क दिए थे।

अमेरिका में भारतीय मूल की महिला पर अपने दो मासूम बेटों की हत्या का आरोप


अमेरिका के न्यू जर्सी से सामने आई एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। भारतीय मूल की 35 वर्षीय महिला प्रियथर्सिनी नटराजन को अपने ही पांच और सात वर्षीय मासूम बेटों की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बच्चों के पिता काम से घर लौटे। घर का दरवाजा खुलते ही सामने का ²श्य रूह कंपा देने वाला था। बेडरूम में दोनों बच्चे बेसुध पड़े थे। घबराए पिता ने तुरंत 911 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और कहा मेरी पत्नी ने बच्चों को कुछ कर दिया है। कुछ ही मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंची। घर के भीतर मौजूद महिला प्रियथर्सिनी नटराजन को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बेडरूम से दोनों बच्चों के शव बरामद किए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और मेडिकल टीम ने बच्चों को बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों मासूमों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462245

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com