search

NASA ने बीच में रोका स्पेस मिशन, तबीयत खराब होने पर स्पेस स्टेशन से लौटे अंतरिक्षयात्री

LHC0088 1 hour(s) ago views 271
  

ISS से वापस लौटे अंतरिक्षयात्री (फोटो-X/@nasahqphoto)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में एक अंतरिक्षयात्री के बीमार होने के बाद उन्हें तीन अन्य साथी अंतरिक्षयात्रियों के साथ गुरुवार, 15 जनवरी को धरती पर वापस लाया गया।

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का किसी बीमार अंतरिक्षयात्री को आइएसएस से धरती पर वापस लाने का यह पहला मामला है। बीमार अंतरिक्षयात्री के कारण नासा ने पहली बार आइएसएस क्रू मिशन को समय से पहले समाप्त किया है। चार अंतरिक्षयात्रियों में से कौन बीमार है और उन्हें क्या बीमारी है यह नहीं बताया गया है।
नासा ने बीच में रोका स्पेस मिशन

आइएसएस से 10 घंटे से अधिक की यात्रा के बाद अंतरिक्षत्रियों के साथ स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल सैन डिएगो के पास लगभग इस्टर्न टाइम जोन के अनुसार 12:45 बजे पैराशूट के माध्यम से प्रशांत महासागर में उतरा।

अंतरिक्षयात्री एक-एक कर अंतरिक्षयान से बाहर निकले। उन्हें देखकर स्पष्ट नहीं हो सका कि उनमें से कौन बीमार है। कैप्सूल की वापसी को नासा-स्पेसएक्स ने संयुक्त रूप से वेबकास्ट किया।

लॉस एंजिल्स के पास स्थित स्पेसएक्स फ्लाइट-कंट्रोल सेंटर को भेजे गए रेडियो संदेश में, एंडेवर की कमांडर, नासा की अंतरिक्षयात्री जेना कार्डमैन को यह कहते हुए सुना गया, घर वापस आकर अच्छा लग रहा है। उनके साथ अमेरिकी अंतरिक्षयात्री माइक फिन्के, जापानी अंतरिक्षयात्री किमिया युई और रूसी अंतरिक्षयात्री ओलेग प्लेटोनोव धरती पर लौटे हैं। वे अगस्त में आइएसएस पर पहुंचे थे। उन्होंने बुधवार को स्पेस स्टेशन से धरती के लिए उड़ान भरी थी।

क्रू-11 के अंतरिक्षयात्रियों को जल्दी धरती पर लाने का निर्णय 8 जनवरी को घोषित किया गया था। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार नासा के प्रशासक जरेड आइजकमैन ने कहा था कि एक अंतरिक्ष यात्री को गंभीर चिकित्सीय स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके लिए तत्काल उपचार की आवश्यकता है। जिस अंतरिक्ष यात्री की बात हो रही है वह अभी ठीक हैं। हालांकि अंतरिक्षयात्री की हालत स्थिर थी, लेकिन नासा उन्हें पृथ्वी पर जल्द से जल्द वापस लाना चाहता था, ताकि उनकी देखभाल और जांच हो सके।

यह भी पढ़ें- मुंगेर में डिग्री कॉलेज के लिए जमीन फाइनल, 5 एकड़ में जल्द शुरू होगा निर्माण

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में डॉक्टर नहीं, फिर भी NASA कैसे संभालता है मेडिकल इमरजेंसी?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150644

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com