कितना रहा राजा साब का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मारुति द्वारा निर्देशित प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म की कमाई में बुधवार को भारी उछाल देखने को मिला। कल्कि 2898 एडी के बाद कमबैक से फैंस को इस मूवी से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन शुरुआती दिनों में ऐसा होता नजर नहीं आया। फिल्म को कुछ नेगेटिव रिव्यू भी मिले लेकिन ओपनिंग धांसू हुई।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
संक्रांति के मौके पर छुट्टी वाला दिन होने की वजह से मूवी को बहुत फायदा मिला और इसके कलेक्शन में काफई बढ़ोतरी हुई। इस फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, जरीना वहाब, संजय दत्त और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित इस फिल्म का संगीत थमन ने तैयार किया है।
यह भी पढ़ें- The Raja Saab का मंगल भारी, 5 दिन में \“धुरंधर\“ के सामने पड़ी ठंडी; क्या निकाल पाएगी इतना मोटा बजट?
कितना रहा राजा साब का कलेक्शन?
फिल्म ने पहले दिन 53.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन सिर्फ 26 करोड़ रही और तीसरा दिन आते-आते ये और गिर गया। हालाकि वीकेंड होने की वजह से फिल्म को काफी फायदा मिला और सातवें दिन इसका कलेक्शन बढ़ा। फिल्म का कलेक्शन 4.95 करोड़ रुपये हो गया है। इस हिसाब से मूवी का कुल कलेक्शन 129.7 करोड़ रुपये हो गया है।
वर्ल्डवाइड फिल्म का कमाल
यह पैन-इंडिया फिल्म तेलुगु में सबसे ज्यादा चल रही है, जबकि हिंदी और अन्य भाषाओं में इसकी परफॉर्मेंस काफी कमजोर रही। इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन अभी 182 करोड़ के आसपास पहुंच गया है, जिसमें विदेशों से करीब 33 करोड़ शामिल हैं।
फिलहाल मार्केट में राजा साब के लिए टिकना काफी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि इसका सीधा मुकाबला चिरंजीवी की माना शंकर वराप्रसाद गारू से है जिसने 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- The Raja Saab Collection: मकर संक्रांति पर \“द राजा साब\“ ने धुरंधर को दी मात! प्रभास की फिल्म पर खूब बरसे नोट |
|