बच्चे को ट्रेन में ही उपचार दिया गया। (सौजन्य- रेल प्रबंधन)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पवन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11062) में यात्रा के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जहां एक यात्री के करीब दो वर्षीय बच्चे पर गर्म चाय गिर गई। हालांकि, रेलवे प्रशासन की तत्परता और मानवीय पहल से समय रहते बच्चे को राहत मिल गई।
दरभंगा से कल्याण (मुंबई) की यात्रा कर रहे यात्री मुकेश के बच्चे के पेट पर गर्म चाय गिरने से जलन और फफोले जैसे लक्षण देखे गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया। ट्रेन के नरसिंहपुर स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे चिकित्सक डॉ. आरआर कुर्रे ने बच्चे की तुरंत जांच की और ट्रेन में ही प्राथमिक उपचार शुरू किया।
डॉ. कुर्रे ने जलने के स्पष्ट लक्षण पाए जाने पर मौके पर ही सिल्वर सल्फा डायजीन से ड्रेसिंग की तथा एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाएं उपलब्ध कराईं। बच्चे की स्थिति को देखते हुए आगे की यात्रा के लिए चिकित्सकीय अनुमति भी दी गई।
यह भी पढ़ें- सतना में आश्रम परिसर में बेखौफ टहलता दिखा बाघ, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, Video वायरल
रेलवे की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से संतुष्ट यात्री मुकेश ने रेलवे प्रशासन, चिकित्सा टीम और वाणिज्य स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में मिली यह मदद उनके परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुई और यह रेलवे प्रबंधन की मानवीय छवि को दर्शाती है। |
|