LHC0088 • Yesterday 19:27 • views 670
चोरी के आराेप में गिरफ्तार सिक्योरिटी गार्ड पुलिस की गिरफ्त में।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। पुलिस ने सेक्टर-8 स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्टोर की सुरक्षा में तैनात दो सिक्योरिटी गार्ड ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपितों की पहचान साहिल चौहान और पीयूष के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी हैं। साहिल चौहान वर्तमान में मनीमाजरा में किराए पर रह रहा था, जबकि पीयूष अपने पैतृक गांव हमीरपुर में रह रहा था। दोनों आरोपित सेक्टर-8 स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे।
यह मामला 9 जनवरी को सामने आया, जब जीरकपुर निवासी स्टोर मालिक ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्टोर में लंबे समय से स्टाक का आंतरिक मिलान करने पर करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान गायब पाया गया। जांच के दौरान शक स्टोर में तैनात सुरक्षा गार्डों पर गहराया, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-7 में चोरी का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एएसआइ अमनदीप को सौंपी गई, जिन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 जनवरी को पहले आरोपित साहिल चौहान को गिरफ्तार किया। आरोपित को 11 जनवरी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान साहिल से की गई पूछताछ में उसके साथी पीयूष का नाम सामने आया, जो उसी स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। इसके बाद पुलिस टीम ने 14 जनवरी को दूसरे आरोपित पीयूष को उसके पैतृक निवास हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को आरोपित पीयूष को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
रिमांड अवधि के दौरान पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी किया गया सामान किसे बेचा गया और इस चोरी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का लक्ष्य चोरी हुए सामान की शत-प्रतिशत बरामदगी और इसमें संलिप्त खरीदारों की गिरफ्तारी करना है। वहीं, पहले आरोपित साहिल चौहान को पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। |
|