मुंबई की श्वेता (बदला हुआ नाम), जो पेशे से एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं, महज एक क्लिक में ऑनलाइन कसीनो गेम्स की लत में फंस गईं. एक दिन सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते वक्त उन्हें एक स्पोर्ट्स बेटिंग और कसीनो गेम्स का विज्ञापन दिखा. शुरुआत में उन्हें लगा ये सिर्फ मनोरंजन है, लेकिन देखते ही देखते ये आदत जानलेवा बन गई.

|