LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 884
मयंक का फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, जागरण, देवबंद (सहारनपुर)। मोहम्मदपुर अलीपुरा गांव में कक्षा नौ के अनुसूचित जाति के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में भिजवा दिया है। स्वजन ने सजातीय दंपती उसके पुत्र, पुत्री समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेम प्रसंग के चलते किशोर की हत्या करने की चर्चाएं है।
गांव मेघराजपुर के मजरे मोहम्मदपुर अलीपुरा निवासी रूपचंद के 14 वर्षीय पुत्र मयंक को बुधवार देर रात करीब एक बजे किसी ने फोन कर घर से बुलाया। जब मयंक घर से बाहर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। शोर की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो मौके पर कोई मौजूद नहीं था और उक्त लोग मयंक को अपने साथ ले जा चुके थे। बाद में जब मयंक की तलाश की गई तो उसका शव घर से 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
उसके पेट में चाकू से गोदने व सिर पर चोट के निशान मिले। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सीओ अभिषेत सिंह और कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम को भेजा। एसपी देहात सागर जैन ने भी मौके पर पहुंच विस्तृत जानकारी ली।
मृतक किशोर के पिता रूपचंद ने गांव के ही रवि उसकी पत्नी संजो, पुत्र निखिल और दो पुत्रियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए पुत्र की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं, गांव अलीपुरा में किसी भी अनहोनी के मद्देनजर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। मयंक की हत्या के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं है। चर्चा है कि मयंक का अपने ही समाज की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया। घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव ट्रैक पर फेंका गया।
इन्होंने कहा
छात्र मयंक की मौत के मामले में पुलिस ने दंपती समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सभी तथ्यों पर जांच जारी है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर। |
|