जागरण संवाददाता, अयोध्या। अब सरयू नदी में फ्लोटिंग बाथिंग कुंड में सुरक्षित स्नान का आनंद उठाया जा सकेगा। यह कुंड अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से रामनगरी को गोंडा से जोड़ने वाले नयाघाट के पुल से संत तुलसीदास घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर सरयू नदी में निर्माणाधीन है।
अगले महीने के अंत तक इसके तैयार हो जाने की संभावना है। शासन ने धनराशि मंजूर कर प्राधिकरण को अवमुक्त कर दिया है। परियोजना प्रबंधक विपिन श्रीवास्तव के अनुसार मुंबई की लिटमेस कंपनी निर्माण करा रही है। स्नान के लिए दो कुंड होंगे। स्नान पूर्णतया सुरक्षित होगा। कुंड के प्लेटफार्म पर सौ लोग एक साथ स्नान के लिए रह सकेंगे। महिला, पुरुषों के लिए अलग-अलग कुंड के साथ कपड़ा बदलने के लिए भी अलग-अलग चेंजिंग रूम रहेगा।
स्नान की जरूरत के सामान आदि लेने के लिए दुकान भी। रामनगरी आये श्रद्धालुओं के स्नान के लिए इसकी व्यवस्था की जा रही है। किशोर भी स्नान कर सकेंगे। स्नान के लिए कुंड की गहराई सामान्य होगी। फ्लोटिंग होने से सरयू नदी में पानी कम होने पर नदी के उस स्थान तक ले जाया जा सकेगा, जहां पर्याप्त पानी होगा। |
|