Motorola Signature को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Signature को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसे जनवरी के तीसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये अपकमिंग हैंडसेट देश में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे भारत में दो Pantone-क्यूरेटेड कलर में पेश किया जाएगा। Motorola Signature में क्वालकॉम का Snapdragon 8 series का चिपसेट होगा। कंपनी ने ये भी बताया है कि उसके नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। स्मार्टफोन की बॉक्स प्राइस हाल ही में लीक हुई थी। आपको बता दें कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में कुछ ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट को पेश किया गया था।
Motorola Signature भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा
Flipkart पर Motorola Signature के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अब अपडेट कर दिया गया है, जिससे ये कन्फर्म हो गया है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा। इसके अलावा, टेक फर्म ने हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया है। फोन में एक अनस्पेसिफाइड Snapdragon 8 series चिपसेट होगा, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। हैंडसेट में Dolby Vision, Dolby Atmos, Sound by Bose और 5,200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी भी होगी।
हाल ही में Motorola Signature की भारत में बॉक्स प्राइस ऑनलाइन सामने थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की बॉक्स प्राइस 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए 84,999 रुपये तय की जाएगी। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि भारत में बॉक्स प्राइस आमतौर पर फोन की रिटेल कीमतों से ज्यादा होती हैं, जिसका मतलब है कि ये लीक हुई कीमत से कम कीमत पर भारत में रिटेल हो सकता है। इसके अलावा, टेक फर्म ने अभी तक कीमत की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, इसलिए इस डिटेल को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।
ये डिटेल पहले से ही सामने थी कि Motorola Signature भारत में Flipkart के जरिए Pantone Martini Olive और Pantone Carbon कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे देश में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 3.5x ऑप्टिकल जूम की कैपेबिलिटी होगी। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 रियर कैमरा भी होगा। Motorola Signature में एल्युमिनियम फ्रेम और 6.99mm थिकनेस होगी। Motorola Signature का वजन लगभग 186g होगा।
ये स्मार्टफोन 7 जनवरी को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में 12GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए EUR 899.99 (लगभग 82,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Motorola Signature Android 16-बेस्ड Hello UI पर चलता है और इसमें 6.8-इंच का सुपर HD (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz तक का रिफ्रेश रेट, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी और 6,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। ये क्वालकॉम के ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से पावर्ड है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है।
यह भी पढ़ें: Android यूजर्स जरूर अपडेट कर लें अपना फोन, सरकारी एजेंसी ने किया अलर्ट; हो सकता है अटैक |