जागरण संवाददाता, मेरठ। सेंट्रल मार्केट स्थित हाई डाउट रेस्टोरेंट में बैठे प्रेमी-युवक को युवती के भाई ने पकड़ लिया। युवती के भाई ने दोस्तों के संग उसके प्रेमी की पिटाई की। उसके बाद खिंचते हुए मेडिकल थाने ले गए। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का था। उसके बाद नौचंदी पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने प्रेमी और मारपीट करने वाले तीन युवकों को भी हिरासत में ले लिया। घायल युवक का मेडिकल कराया गया है।
लोहियानगर के जाहिदपुर की रहने वाली युवती इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही है। नौचंदी थाना क्षेत्र के एल ब्लाक में रहने वाले हर्ष कुमार और युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिवार को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली। उसके बाद युवती के स्वजन ने उसका रिश्ता तय कर दिया। उसके बाद भी युवती ने अपने प्रेमी हर्ष कुमार से मिलना नहीं छोड़ा।
गुरुवार को युवती और उसका प्रेमी सेंट्रल मार्केट स्थित हाई डाउट रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे। किसी ने युवती को उसके प्रेमी संग बैठे हुए देखकर उसके भाई को जानकारी दी। युवती का भाई यश अपने दोस्त नमन, शानू और अंकित के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंच गया। वहां से युवती को अपने साथ ले जाने लगे। प्रेमी के सामने ही युवती के भाई ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
प्रेमी ने रेस्टोरेंट में ही इसका विरोध किया। तब प्रेमी और युवती के भाई में मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते युवती के भाई के दोस्तों ने भी हर्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। रेस्टोरेंट से खींच कर उसे मेडिकल थाने ले गए। मेडिकल थाना पुलिस ने बताया कि घटना स्थल नौचंदी थाना क्षेत्र का है। इसलिए वहां से हर्ष को साथ लेकर फिर सेंट्रल मार्केट आए।
वहां नौचंदी पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने हर्ष के साथ मारपीट करने वाले तीन युवकों को भी हिरासत में ले लिया। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवती पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया जा रहा है। युवती का रिश्ता तय हो चुका है। परिवार के लोग उसकी शादी की तैयारी कर रहे है। |
|