जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन, चार और पांच पर कोच संकेतक लगाए जाने को लेकर टीम ने सर्वे किया और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। लखनऊ–बनारस व प्रयागराज रेलमार्ग रूट पर स्थित रायबरेली जंक्शन एक प्रमुख स्टेशन है।
यहां से प्रतिदिन लगभग 2500 से 3000 यात्री यात्रा करते हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर कोच संकेतक लगे है। यात्री कमलेश, धीरेंद्र, रामप्रकाश, सोनल सिंह का कहना है कि कोच संकेतक महज प्लेटफार्म एक पर ही संचालित हैं जबकि प्लेटफार्म दो पर संकेतकों को शुरू नहीं किया गया है।
वहीं प्लेटफार्म तीन व चार-पांच पर कोच संकेतक न होने से यह पता ही नहीं चल पाता कि बोगी प्लेटफार्म के किस हिस्से पर लगेगी। ऐसे में ट्रेन रुकते ही जल्दबाजी जैसी स्थिति बन जाती है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर संदीप कुमार का कहना है कि कोच संकेतक लगाने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। |