चंबा साहो मार्ग पर सड़क से 300 फीट नीचे गिरी कार। जागरण
संवाद सहयोगी, साहो (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक दर्दनाक कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। चंबा-साहो-कीड़ी मार्ग पर रात को एक कार 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे का पता वीरवार सुबह चल पाया। 23 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी गांव टप्पर, ग्राम पंचायत साहो और 28 वर्षीय सुनील भट्ट पुत्र ईश्वरी प्रसाद भट्ट गांव देहरा, चंबा का निवासी था।
ड्यूटी के बाद घर जाते 4 किलोमीटर दूरी पर हादसा
राहुल कुमार जलशक्ति विभाग में कार्यरत था, जबकि सुनील भट्ट विद्युत विभाग में सेवारत था। दोनों युवक बुधवार देर रात घर जा रहे थे, लेकिन घर से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
परिवार ढूंढता रहा
दोनों युवकों के देर शाम तक घर न आने और एक का मोबाइल फोन स्विच आफ आने तथा दूसरे युवक द्वारा फोन न उठाए जाने पर परिवार के सदस्य सगे संबंधियों सहित आस-पड़ोस पता करने के अलावा अन्य जगह ढूंढते रहे, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल पाया।
सड़क किनारे देखा टूटा हुआ शीशा
वीरवार सुबह जब गांव के लोग व स्वजन दोनों युवकों को ढूंढते हुए साहो-कीड़ी मार्ग पर जा रहे थे, तो खंदलेरा नामक स्थान पर सड़क किनारे टूटा हुआ गाड़ी का शीशा देखा। जब सड़क से नीचे की तरफ देखा तो करीब 300 फीट नीचे नाले में गाड़ी गिरी हुई थी।
लोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों युवकों के शव को उठाकर सड़क तक पहुंचाया।
क्या कहते हैं एसपी चंबा
पुलिस अधीक्षक चंबा विजय कुमार सकलानी का कहना है कि साहो-कीड़ी मार्ग पर बुधवार रात कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Shimla Murder: कुफरी में किराये के कमरे में रह रहे दो युवकों में खूनी झड़प, एक की मौत व दूसरे की हालत भी गंभीर
यह भी पढ़ें: मंडी अस्पताल के पास कुत्ते नोच रहे थे नवजात का शव, ठंड, भूख और बेरहमी की भेंट चढ़ा मासूम; फोरेंसिक टीम ने की जांच |