वाट्सएप पर चालान APK फाइल से पांच लाख ठगे (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, कैथल। कैथल में साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पहले मामले में जालसाजों ने वाट्सएप पर चालान की एपीके फाइल भेजकर पांच लाख रुपये ठग लिए।
वहीं, दूसरे मामले में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ितों की शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रैफिक ई-चालान के नाम पर 5 लाख की ठगी
पहले मामले में गांव कैलरम निवासी सतीश कुमार ने बताया कि वह गांव सजूमा स्थित ईंट भट्ठा पर मुनिम का काम करता है। उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है, जिसमें उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। 26 दिसंबर 2025 को उसके वाट्सएप पर एक ट्रैफिक ई-चालान के नाम से एपीके फाइल आई थी।
उसे लगा कि उसकी गाड़ी का चालान कट गया होगा। उसने फाइल को डाउनलोड करने के लिए क्लिक कर दिया। फाइल डाउनलोड होते ही उसका फोन हैक हो गया और खाते से पांच लाख रुपये कट गए। इससे घबराकर उसने APK फाइल को फोन से हटा दिया, लेकिन पैसे रिफंड नहीं हुए।
स्क्रीन शेयर करवाकर ठगे एक लाख 68 हजार रुपये
दूसरे मामले में गांव संगरौली निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसके पास एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं। 29 जुलाई 2025 को उसके वाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई थी। वीडियो कॉल करने वाले युवक ने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट कार्ड ब्रांच से बात कर रहा है। क्या आपको आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी है।
उसकी बातों में आकर उसने हां कह दिया था। ठग ने उसे स्टार 21 डायल करने के लिए कहा था। ऐसा करके ठग ने उसके फोन की स्क्रीन शेयर करवा ली थी। इसके बाद फोन हैक हो गया था।
ठग ने अलग-अलग कई बार उसके क्रेडिट कार्ड से एक लाख 68 हजार रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद जब पैसे कटने के मैसेज आने लगे, तो उसने कस्टमर केयर की सहायता से क्रेडिट कार्ड बंद करवा दिए थे। पीड़ित ने 1930 पर फोन करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। |
|