छिबरो पावर हाउस के पास मंगलवार देर शाम सड़क पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार। ग्रामीण
संवाद सहयोगी, साहिया (देहरादून)। क्षेत्र में गुलदार के आंतक से लोग भयभीत हैं। मंगलवार देर शाम करीब सात बजे छिबरो पावर हाउस के पास हरिपुर-कोटी इच्छाड़ी मीनस मोटर मार्ग पर बीच सड़क एक गुलदार घूमता नजर आया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार वन विभाग से आबादी के पास नजर आ रहे गुलदार के बारे में सूचना दे चुके हैं। मगर अभी तक खतरा टालने की दिशा में विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा सका है।
इसी माह पांच जवनरी को भी पंजिटीलानी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर मे वन मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत की थी। उन्होंने विभाग से एक बार फिर गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी में गुलदार का आतंक: मकर संक्रांति के स्नान को जा रहे व्यक्ति को बनाया निवाला, इलाके में दहशत
यह भी पढ़ें- लाखामंडल के कोटिया सेरा में दिखे चार गुलदार, ग्रामीणों में दहशत
यह भी पढ़ें- एक और गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, अभी कई घूम रहे खुले में; मानव जीवन के लिए बन सकते हैं खतरा |