search

Varun Dhawan ने लाइव आकर विशाल मिश्रा को सिखाया टेढ़ी स्माइल करना, Border 2 पर हो रहे थे ट्रोल

Chikheang 1 hour(s) ago views 548
  

वरुण धवन बॉर्डर 2 में आएंगे नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर 2 की रिलीज के बाद से ही वरुण धवन को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। इस मूवी में एक सीन है जिसमें वरुण धवन सर एक बुरी खबर है कहकर टेढ़ी स्माइल कर रहे हैं।\“बॉर्डर 2\“ में उनके मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार को देखने के बाद यूजर्स अब उन पर मीम बना रहे हैं।

हालांकि वरुण इसे बहुत हल्के में ले रहे हैं और सबका हंसकर जवाब दे रहे हैं। अब हाल ही की एक बातचीत में वरुण धवन ने इस मजाक का इतने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया कि लोग उनके बारे में बात करते नहीं थक रहे।

यह भी पढ़ें- Border 2 की रिलीज से पहले Suniel Shetty को हो रहा है ये पछतावा? बोले- \“मैं खुश था कि मेरा किरदार ...\“
ट्रेंड कर रही वरुण धवन की स्माइल

बुधवार को वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म \“बॉर्डर 2\“ के प्रमोशन के लिए कारवार नौसेना बेस जाते समय इंस्टाग्राम लाइव किया। उनके साथ सिंगर विशाल मिश्रा भी थे और माहौल बिल्कुल भी गंभीर नहीं था। प्रशंसकों का अभिवादन करने के बाद, वरुण ने विशाल की ओर देखकर कहा,“मुझे पता है मेरी स्माइल ट्रेंड कर रही है।“ इसके बाद वो अपनी ट्रेंडिंग स्माइल करते हुए दिखाई दिए और विशाल को भी सिखाया।


Shraddha was so right when she said it\“s so difficult to make Varun sad lol people have gone mad trolling him and he is laughing SO CRAZYYY pic.twitter.com/J4FedAnCs4 — (@varun_ki_madhu) January 14, 2026

विशाल मिश्रा को दिए टिप्स

इसके बाद विशाल ठहाके मारके हंसने लगते हैं। वरुण विशाल से कहते हैं कि वो भी ट्राई करें। वरुण उन्हें समझाते हुए कहते हैं,“पूरी तरह से मुस्कुराओ और फिर अपनी मुस्कान को एक तरफ से नीचे की ओर झुकाओ।” इसके बाद दोनों ही खूब तेज तेज हंसने लगते हैं। वरुण ने बाद में कहा कि उन्हें खुशी है कि पूरा भारत उनके साथ मुस्कुरा रहा था।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब वरुण ने किसी तरह के क्रिटिसिज्म को इतने अच्छे से झेला है। हाल ही में एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में वरुण की एक्टिंग पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा,“भाई आपकी एक्टिंग पर सवाल उठ रहा है लोग, उसके लिए क्या बोलेगा?“ वरुण ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया,“इसी सवाल ने गाना हिट करा दिया। सब एन्जॉय कर रहे हैं- रब दी मेहर।“

यह भी पढ़ें- \“हिम्मत है तो आ...\“, Border 2 की रिलीज से पहले Sunny Deol ने कह दी ऐसी बात, सुनते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152273

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com