LHC0088 • Yesterday 15:28 • views 425
आनंदा डेयरी पर आयकर का छापा। जागरण
केशव त्यागी, हापुड़। प्रदेश के प्रमुख डेयरी उत्पादक आनंदा डेयरी के प्लांट पर बृहस्पतिवार सुबह आयकर विभाग ने अचानक छापेमारी की, जिससे कंपनी में अफरा तफरी मच गया। विभाग की टीमों ने हापुड़ के पिलखुवा और बुलंदशहर के स्याना स्थित प्लांट सहित कुल तीन ठिकानों को निशाना बनाया।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई करोड़ों रुपये की संभावित टैक्स चोरी की जांच के तहत की गई है। प्लांट के गेट बंद कर दिए गए हैं और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गएहैं, ताकि कोई जानकारी लीक न हो सके।
सुबह सात बजे की कार्रवाई, मची अफरा तफरी
आयकर विभाग की टीम बृहस्पतिवार तड़के करीब सात बजे बजे पिलखुवा क्षेत्र में खैरपुर स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर सबसे पहले कार्रवाई शुरू हुई, जहां दिल्ली और उत्तर प्रदेश नंबर वाली करीब 17 से 20 गाड़ियों में 40 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम उतरी। टीम ने तुरंत प्लांट का मुख्य गेट बंद कर दिया और अंदर मौजूद कर्मचारियों को बाहर नहीं निकलने दिया।
ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को गेट पर ही रोक लिया गया। इसी तरह, बुलंदशहर के स्याना में गढ़ रोड पर स्थित आनंदा मिल्क प्लांट पर भी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में टीम पहुंची। यहां भी प्लांट को पूरी तरह सील कर दिया गया।
अधिकारियों ने दस्तावेजों, अकाउंट बुक, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच शुरू की। कई महत्वपूर्ण फाइलें और रिकार्ड जब्त किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि टीम को टैक्स चोरी से जुड़े कुछ सबूत मिले हैं, हालांकि विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अंदर जाने की नहीं किसी को अनुमति
प्लांट के बाहर स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है, जो किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने से रोक रहा है। मीडिया कर्मियों को भी दूर रखा गया है। जांच के दौरान कर्मचारियों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल है। शाम तक जांच जारी रहने की संभावना है, और विभाग आने वाले दिनों में और अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर सकता है।
प्रदेश की प्रमुख फर्म है आनंदा डेयरी
आनंदा डेयरी उत्तर प्रदेश की एक प्रमुख डेयरी कंपनी है, जो दूध, दही, पनीर, घी और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन और वितरण करती है। कंपनी के प्लांट मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित हैं और यह 35 से अधिक जिलों में फैली हुई है। हजारों किसानों से दूध संग्रह करने वाली यह कंपनी एनसीआर क्षेत्र में भी सप्लाई करती है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से कंपनी की प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि डेयरी उद्योग में टैक्स अनियमितताएं आम हैं, जहां बिक्री रिकॉर्ड और खरीद-बिक्री के बिलों में हेराफेरी की संभावना रहती है। हालांकि, आनंदा डेयरी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
चर्चाओं का बाजार गर्म
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर है। एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सुबह अचानक टीम आई और सब कुछ बंद कर दिया। हमें कुछ समझ ही नहीं आया।
विभाग की जांच से यदि टैक्स चोरी साबित होती है, तो कंपनी पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल, जांच जारी है और आगे के अपडेट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- आनंदा डेयरी पर आयकर विभाग का बड़ा सर्च ऑपरेशन, हापुड़ और बुलंदशहर में छापेमारी करने पहुंचे 40 अधिकारी |
|