LHC0088 • Yesterday 12:57 • views 649
गोरखपुर जिले में बिना मैपिंग वाले 3.22 लाख मतदाताओं को दिए जाएंगे नोटिस। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआइआर अभियान के तहत बिना मैपिंग वाले 3.22 लाख मतदाताओं के नोटिस निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के पास अपलोड होने शुरू हो गए हैं। वहीं से बूथ लेवल एजेंट (बीएलओ) प्रिंट निकालकर संबंधित मतदाताओं के घर नोटिस पहुंचाएंगे और जरूरी प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसे अपलोड करेंगे।
सुनवाई में मतदाताओं को दिक्कत न हो इसलिए प्रशासन की ओर से 206 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) तैनात किए गए हैं। नोटिस जारी होने की तिथि से सात दिन बाद की सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। गुरुवार को मकर संक्रांति का अवकाश है, ऐसे में माना जा रहा है 16 जनवरी से नोटिस वितरित करने का काम तेज हो जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व (एडीएम वित्त एवं राजस्व) विनीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन से पांच स्थानों पर सुनवाई केंद्र बनाए गए हैं। बीआरसी (ब्लाक संसाधन केंद्र), ब्लाक और तहसील मुख्यालय में सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
बीएलओ संंबंधित मतदाताओं के घर जाकर नोटिस पहुंचाएंगे सभी जरूरी प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड करेंगे, जिसे एईआरओ भी देख सकेंगे। नोटिस अपलोड होने के सात दिन बाद ही सुनवाई की तिथि निर्धारित की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया छह फरवरी तक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने और सुनवाई के साथ जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- वाराणसी के SIR में 1.62 लाख वोटरों को आज से जारी होगा नोटिस, एक सप्ताह के अंदर होगी सुनवाई
इसी दौरान मतदाता सूची में लगी फोटो की भी जांच की जाएगी। यदि किसी मतदाता की फोटो स्पष्ट नहीं होगी तो बीएलओ उसे डिलीट कर गणना प्रपत्र के साथ संबंधित मतदाता की नई फोटो अपलोड करेंगे।
 |
|