प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सत्र, जागरण हमीरपुर। ट्रक के अंदर बैठकर शराब पार्टी कर रहे युवकों में विवाद होने पर एक युवक ने दूसरे साथी के सिर पर टायर लीवर (रॉड) मारकर घायल कर दिया। जिसे तीन अन्य साथी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया है।
कस्बे के बांकी रोड निवासी राजबहादुर यादव हिंदुस्तान युनिलीवर में कार्य करता है। उसका पुत्र सुमित यादव उसी फैक्ट्री में ट्रक चलता है। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह अपने दोस्त महेंद्र गुप्ता, आकाश गुप्ता व बाबू के साथ ट्रक के केबिन में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे
शराब पीने के बाद इनमें आपस में विवाद हो गया। जिस पर आपस में मारपीट हो गई और शराब पी रहे युवकों ने सुमित के सिर पर टायर लीवर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे महेंद्र गुप्ता व आकाश गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि तीनों दोस्तों में शराब पीने के बाद धक्का मुक्की हुई है जिससे सुमित के सिर में चोट लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल कर रहे है।
यह भी पढ़ें- यूपी में खौफनाक वारदात: सिपाही ने कुल्हाड़ी मारकर की 3 साल की बेटी की हत्या, पत्नी को भी किया घायल |
|