हिमाचल प्रदेश में तीन दिन में दूसरा बड़ा अग्निकांड हो गया है। जागरण आर्काइव
डिजिटल डेस्क, सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन के भीतर दूसरा बड़ा अग्निकांड हुआ है। सोलन में अर्की के बाद सिरमौर जिले के तलंगाना गांव में हुए अग्निकांड ने झकझोर दिया है। घर के अंदर सो रहे छह लोग जिंदा जल गए। उन्हें जान बचाने के लिए बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया और घर के साथ ही सुलग गए।
सोलन के अर्की बाजार में तीन दिन पहले हुए अग्निकांड में तीन मकान जल गए थे, इस भीषण हादसे में 10 लोग जिंदा जल गए। इनमें से कइयों के अवशेष अब तक नहीं मिल पाए हैं। अभी अर्की के हादसे से उबरे ही नहीं थे कि अब सिरमौर के भीषण अग्निकांड ने झकझोर दिया है।
आखिर क्यों हो रहे हादसे
- हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस कारण लोग अकसर एक गलती कर देते हैं, जो उनकी जान पर भारी पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी में आग जलाकर ही सो जाते हैं, जो आग लगने का बड़ा कारण है।
- हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर लकड़ी के बने होते हैं, जो तुरंत आग पकड़ लेते हैं। लकड़ी पर किया पॉलिश तेजी से आग पकड़ता है, जिसे काबू करना मुश्किल हो जाता है।
- सर्दी के दिनों में हीटर का प्रयोग ज्यादा होने से अक्सर बिजली का लोड बढ़ जाता है, जिस कारण कई बार शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है, जो आग लगने के कारण बन जाता है। लकड़ी के मकान में शॉर्ट सर्किट बड़े नुकसान की वजह बन जाता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: सिरमौर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत |