ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही Tata Punch Facelift को लॉन्च किया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को जिस कीमत पर लॉन्च किया गया है। उस कीमत पर इसका मुकाबला Maruti Swift से भी होता है। दोनों में इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस गाड़ी को खरीदना बेहतर विकल्प हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Punch Facelift Vs Maruti Swift इंजन
टाटा पंच की ओर से एसयूवी के फेसलिफ्ट को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर रेवोट्रॉन इंजन है जो 87.8 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। दूसरे इंजन के विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। तीसरे इंजन के विकल्प के तौर पर इसमें 1.2 लीटर का सीएनजी इंजन दिया गया है जो 73.4 पीएस की पावर और 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।
वहीं मारुति की ओर से स्विफ्ट में जेड सीरीज का 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। 1197 सीसी के जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से इसे 81.6 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है।
Tata Punch Facelift Vs Maruti Swift फीचर्स
टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एक्सप्रेस कूल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट और रियर थाई सपोर्ट, छह एयरबैग, ईएसपी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ऑटो हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम,17.78 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लैंप, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी फॉग लैंप, ईको और सिटी ड्राइव मोड, आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
वहीं मारुति स्विफ्ट में निर्माता की ओर से छह स्पीकर सेटअप, फ्रंट में ट्विटर, नौ इंच टचस्क्रीनऑल न्यू सस्पेंशन सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, सुजुकी कनेक्ट, हाइड्रॉलिक क्लच, रियर एसी वेंट्स, रियर पैसेंजर्स को फोन चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स के अलावा क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ ही छह एयरबैग के साथ ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस, ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
Tata Punch Facelift Vs Maruti Swift कीमत
टाटा की ओर से पंच फेसलिफ्ट को 5.59 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके पेट्रोल इंजन के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके सीएनजी में टॉप वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है।
वहीं मारुति स्विफ्ट को भारत में 5.79 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.65 लाख रुपये है। |