नई दिल्ली। शादी के बाद बहुत सी औरतें आधार और पैन में अपना सरनेम बदलना चाहती है। आप ये काम घर बैठे एक मोबाइल के जरिए पूरा कर सकती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप आधार और पैन कार्ड में अपना नाम कैसे बदल सकती है। आइए इसका प्रोसेस देख लेते हैं।
कैसे बदले पैन कार्ड में अपना नाम
सबसे पहले एनएसडीएल (NSDL) या UTIITSL (यूटीआईआईटीएसएल) की वेबसाइट पर जाए।
अब यहां Changes/Correction in PAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको यहां कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और ईमेल दर्ज करनी होगी।
अब आपके लिए 15 अंकों का टोकन नंबर जनरेट होगा।
फिर जो डिटेल्स आपको बदलनी है, उसे सिलेक्ट कर और सहीं करें।
इसके बाद डॉक्यूमेंट जैसे एड्रेस प्रूफ,जन्मतिथि का सबूत, फोटो इत्यादि अपलोड कर दें।
अंत में आपको फीस भरकर इसे सबमिट करना होगा।
लास्ट में Acknowledgement स्लिप डाउनलोड करना न भूलें। इस स्लिप से आप बाद मे स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आधार में कैसे बदले नाम?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर यहां My Aadhaar वाले ऑप्शन पर जाकर अपना आधार नंबर और ओटीपी दर्ज
कर लॉगइन करें।
स्टेप 3- जिसके बाद आपको यहां Update Aadhaar का ऑप्शन मिल जाएगा।
स्टेप 4- फिर यहां आपको Name Update का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब मांगी गई डिटेल्स और डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेशन सबमिट करें।
स्टेप 6- जिसके बाद आपको 50 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी। नॉन रिफंडेबल यानी
आपको ये पैसे वापस नहीं मिलेंगे।
स्टेप 7- अंत में दर्ज की गई डिटेल्स और डॉक्यूमेंट रिव्यू कर, सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
इसके साथ ही ध्यान से SRN नंबर यानी Service Request Number किसी कागज पर नोट कर लें। ये नंबर आपको बाद में स्टेटस चेक करने में मदद करेगा। यहां स्टेटस चेक का अर्थ हुआ कि आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके द्वारा दर्ज की गई नई जानकारी कब तक आधार कार्ड में शॉ होगी।
कैसे करें स्टेटस चेक?
आपका नाम कब तक बदला जाएगा या इसे लेकर क्या स्टेटस या अपडेट है। इसका पता भी आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से पता लगा सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको वेबसाइट पर मौजूद नीली पट्टी पर My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 2- यहां जाकर दूसरे नंबर पर ही Check Aadhaar Update Status का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 3- इस पर क्लिक करते ही, आपको सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन जैसे Enrolment, SRN,URN और SID में से SRN को चुने
स्टेप 4- इसका चयन करते ही, आपके पास एसआरएन नंबर दर्ज करने ऑप्शन आएगा। एसआरएन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 5- जिसके बाद आपको आधार से जुड़ा स्टेटस स्क्रीन पर शॉ हो जाएगा। |