search

सैटेलाइट कनेक्टिविटी और मरीन टूल्स Garmin की नई वॉच लॉन्च, जानें कीमत

deltin33 7 hour(s) ago views 923
  

Garmin Quatix 8 Pro को लॉन्च किया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Garmin ने बिल्ट-इन inReach सपोर्ट के साथ Garmin Quatix 8 Pro नॉटिकल स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो अपनी मरीन-फोकस्ड वियरेबल लाइनअप में सैटेलाइट और LTE-बेस्ड कम्युनिकेशन जोड़ती है। ये स्मार्टवॉच उन यूज़र्स के लिए है जो पानी पर लंबा समय बिताते हैं और जिन्हें स्मार्टफोन पर डिपेंड हुए बिना कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेफ्टी और वेसल कंट्रोल फीचर्स की जरूरत होती है। ये टू-वे मैसेजिंग, वॉयस कॉलिंग, SOS अलर्ट और मरीन कंट्रोल्स को सपोर्ट करती है, साथ ही लैंड पर इस्तेमाल करने पर फुल स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग भी ऑफर करती है। ये वॉच कई केस साइज में उपलब्ध है और लाइफस्टाइल फीचर्स के बजाय प्रैक्टिकल मरीन और एंड्योरेंस इस्तेमाल पर फोकस करती है।
Garmin Quatix 8 Pro की कीमत और उपलब्धता

Garmin Quatix 8 Pro की कीमत $1,299.99 (लगभग 1,17,200 रुपये) है और ये 16 जनवरी से गार्मिन की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये स्मार्टवॉच मार्केट में उपलब्धता के आधार पर 47mm और 51mm केस ऑप्शन में लिस्टेड है। सैटेलाइट और LTE फीचर्स के लिए एक्टिव inReach सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी और सर्विस की अवेलेबिलिटी रीजन और नेटवर्क कवरेज पर डिपेंड करेगी।

  
Garmin Quatix 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Garmin Quatix 8 Pro में 454 x 454 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 1.4-इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है। डिस्प्ले सफायर क्रिस्टल लेंस से प्रोटेक्टेड है और टाइटेनियम बेजल के साथ आता है। केस में टाइटेनियम रियर कवर के साथ फाइबर-रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर का इस्तेमाल किया गया है। ये वॉच कलर डिस्प्ले, बड़े फॉन्ट मोड, रेड शिफ्ट मोड और टचस्क्रीन इनपुट को सपोर्ट करती है।

स्मार्टवॉच में 32GB इंटरनल स्टोरेज, म्यूजिक प्लेबैक, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन, वॉयस कमांड, स्मार्ट नोटिफिकेशन, गार्मिन पे और एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबिलिटी शामिल है। ये क्विकफिट 22mm स्ट्रैप्स को सपोर्ट करती है और इसमें 10 ATM की वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है।

Garmin Quatix 8 Pro पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में LTE, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, ब्लूटूथ, ANT+ और Wi-Fi शामिल हैं। इनरीच इनेबल्ड होने पर, स्मार्टवॉच टू-वे सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग, LTE वॉयस कॉल, LTE वॉयस मैसेजिंग, लोकेशन चेक-इन, LiveTrack शेयरिंग, वेदर अपडेट और इंटरैक्टिव SOS अलर्ट को सपोर्ट करती है जो 24/7 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर से कनेक्ट होते हैं। सैटेलाइट कम्युनिकेशन क्षेत्रीय नियमों और कवरेज के आधार पर तट से 50 मील दूर तक काम कर सकता है।

Garmin Quatix 8 Pro में एक बेहतर बोट मोड शामिल है जो एक्टिवेट होने पर वेसल से जुड़े एप्स को प्राथमिकता देता है। ये मोड सीधे वॉच फेस से ऑटोपायलट कंट्रोल, ट्रोलिंग मोटर डेटा और दूसरे कनेक्टेड मरीन इंफॉर्मेशन जैसी सुविधाओं का क्विक एक्सेस देता है। जब बोट मोड बंद होता है, तो स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच एप्स और एवरीडे फीचर्स मेन इंटरफेस पर वापस आ जाती हैं। स्मार्टवॉच पर समुद्री टूल्स में चार्टप्लॉटर वॉयस कमांड, कम्पैटिबल एंटरटेनमेंट और लाइटिंग सिस्टम का रिमोट कंट्रोल, फोर्स ट्रोलिंग मोटर्स और 40 मीटर तक रेटेड डेप्थ सेंसर भी शामिल हैं।

Garmin Quatix 8 Pro पर हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग में लगातार रिस्ट-बेस्ड हार्ट रेट मॉनिटरिंग, पल्स ऑक्स ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, ECG सपोर्ट, रेस्पिरेशन ट्रैकिंग, स्लीप स्कोर और कोचिंग के साथ स्लीप ट्रैकिंग, नैप डिटेक्शन, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, बॉडी बैटरी ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर ट्रैकिंग, हाइड्रेशन ट्रैकिंग, महिलाओं की हेल्थ ट्रैकिंग और जेट लैग गाइडेंस शामिल हैं। ये वॉच 100 से ज्यादा एक्टिविटी प्रोफाइल को सपोर्ट करती है, जिसमें बोटिंग स्पोर्ट्स, वेकसर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, HIIT, योग, पिलेट्स, साइकिलिंग, रनिंग और मल्टीस्पोर्ट वर्कआउट शामिल हैं।

नेविगेशन के लिए, Garmin Quatix 8 Pro GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou के साथ मल्टी-बैंड GPS को सपोर्ट करता है, साथ ही SatIQ टेक्नोलॉजी भी है। एडिशनल सेंसर में बैरोमेट्रिक अल्टीमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, थर्मामीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और डेप्थ सेंसर शामिल हैं।

कंपनी के मुताबिक, Garmin Quatix 8 Pro की बैटरी लाइफ स्मार्टवॉच मोड में 15 दिनों तक या ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले चालू होने पर आठ दिनों तक बताई गई है। GPS बैटरी लाइफ सिर्फ GPS मोड में 44 घंटे तक पहुंचती है और मल्टी-बैंड GPS, म्यूज़िक प्लेबैक और LTE LiveTrack का एक साथ इस्तेमाल करने पर लगभग आठ घंटे तक कम हो जाती है। 47mm वेरिएंट का मेजरमेंट 47×47×16mm है और इसका वजन 77g है, या सिर्फ केस का वजन 56g है।

यह भी पढ़ें: Android यूजर्स जरूर अपडेट कर लें अपना फोन, सरकारी एजेंसी ने किया अलर्ट; हो सकता है अटैक
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461952

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com