search

दिल्ली में अगले तीन घंटे बेहद घना कोहरा, उड़ानों-ट्रेनों और ट्रैफिक पर असर की आशंका; IMD की चेतावनी

Chikheang 1 hour(s) ago views 788
  

आईएमडी ने कोहरे को लेकर जारी की चेतावनी।  



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय मौसम केंद्र, नई दिल्ली ने गुरुवार सुबह 6:30 बजे जारी जिला स्तरीय नाउकास्ट में चेतावनी दी है कि दिल्ली के सभी जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। यह अलर्ट सुबह 8:30 बजे तक प्रभावी रहेगा

नाउकास्ट मानचित्र के अनुसार उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, मध्य, शाहदरा, नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिल्ली सभी क्षेत्र कोहरे की चपेट में हैं। इससे दृश्यता बेहद कम होने, सड़क और रेल यातायात बाधित होने तथा हवाई सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना जताई गई है।
बहुत घने कोहरे से इन दिक्कतों की आशंका  

  • हवाईअड्डों, राजमार्गों और रेलवे रूट्स पर परिचालन प्रभावित हो सकता है।
  • वाहन चालकों को कम गति से चलना पड़ सकता है, जिससे यात्रा समय बढ़ेगा।
  • सड़क दुर्घटनाओं की आशंका, बिजली लाइनों के ट्रिप होने और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • दमा और ब्रोंकाइटिस के मरीजों को अधिक परेशानी हो सकती है

ये सावधानियां बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने नागरिकों को वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करने, हवाई और रेल यात्रा से पहले संबंधित विभागों से शेड्यूल की जानकारी लेने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और जरूरत पड़ने पर चेहरे को ढककर रखने की सलाह दी है। बिजली विभागों को भी मेंटेनेंस टीमें तैयार रखने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- शीतलहर से हरियाणा-पंजाब को कोई राहत नहीं, कश्मीर में डल झील जमी; जानें दिल्ली-एनसीआर का हाल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152033

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com