LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 800
जेल गेट से फरार इनामी बदमाश सहित तीन आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। जनपद पुलिस ने एक ही रात में हुई दो मुठभेड़ में तीन आरोपितों को धर दबोचा। दुष्कर्म के दो आरोपितों को पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोच लिया। वहीं जिला कारागार गेट से फरार 25 हजार का इनामी अपराधी आखिरकार पुलिस की गोली से जख्मी होकर सलाखों के पीछे पहुंच गया। इसके दोनों पैरों में गोली लगी है। तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।
जिला कारागार से फरार 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश लाल बाबू मौर्या आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। मरदह और बिरनो थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने देर रात गोविंदपुर कीरत के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख लाल बाबू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में घुटने के नीचे गोली लगी और वह मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं।
नौ जनवरी को चोरी व अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जिला कारागार दाखिल करते समय गेट से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
इसके बाद एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर विशेष टीमें गठित की थीं। लाल बाबू पर कासिमाबाद और मरदह थानों में मारपीट, चोरी और धमकी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
कूड़ा बीनने वाली एक सोई महिला संग किया था दुष्कर्म
सादात में स्थानीय पुलिस ने दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना में शामिल दो शातिर बदमाशों को 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार रविवार को थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दुष्कर्म के आरोपित सादात स्टेशन के पास खंडहर में किसी नई वारदात की फिराक में हैं।
घेराबंदी के दौरान सवास मोड़ के पास खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल भारद्वाज निवासी कस्बा सादात और अरुण यादव निवासी मरदापुर थाना सादात के रूप में हुई है।
उनके पास से दो तमंचे, तीन कारतूस और दो खोखा बरामद हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी सादात भेजा गया है। सादात रेलवे स्टेशन पर कूड़ा बीनने वाली एक सोई महिला के साथ दोनों ने शुक्रवार की रात दुष्कर्म किया था।
मामले में पीड़िता के ससुर ने शनिवार की रात मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। |
|