कानपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी के अपहरण का प्रयास।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी के अपहरण का प्रयास किया गया। नाबालिग खिलाड़ी ने शोर मचाया तो उसे पीटा भी। तभी वहां पर डिलीवरी ब्वाय आ गया जिससे अपहरणकर्ता भाग गए।
चकेरी लालबंगला में सोमवार देर शाम 11 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी का बाइक सवारों के अपहरण प्रयास किया। वह घर के पास स्थित ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र से वापस घर लौट रही थी। यह देख एक डिलीवरी ब्वाय मामले को संदिग्ध देख वहां पहुंचा तो आरोपित मौके से भाग निकले। मामले में पीड़िता के स्वजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसी फुटेज खंगाल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लाल बंगला निवासी 11 वर्षीय बच्ची अपने घर से करीब सौ मीटर स्थित खत्री धर्मशाला में ताइक्वांडो सीखने गई थी। जहां से वह सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वापस घर को लौट रही थी। इस बीच रास्ते मे खड़े बाइक सवार दो युवको ने उसे रोककर घर व उसके पापा के बारे में पूछने लगे। फिर उसे जबरन साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। बच्ची को खाने पीने का सामान दिलाने का लालच भी किया। बच्ची के विरोध पर आरोपितों ने उसका हाथ मोड़ने के साथ पैर में डंडा भी मारा।vaishali-general,Vaishali news,Hajipur waterlogging issue,Chirag Paswan,Avdhesh Singh BJP MLA,Vaishali District Magistrate,Bihar flood management,Hajipur infrastructure development,Public grievance redressal,Drainage system improvement,Local administration action,Bihar news
यह भी पढ़ें- एक चूहे ने चकेरी एयरपोर्ट पर रोकी Kanpur-Delhi फ्लाइट की उड़ान, मची अफरातफरी, तीन घंटे खड़ा रहा इंडिगो का विमान
इस दौरान वहां से डिलीवरी देने को निकल रहे एक डिलीवरी ब्वाय के आने पर दोनों आरोपित मौके से भाग निकले। मामले में चकरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि मामले मुकदमा दर्ज किया गया है । साथ ही घटनास्थल के आसपास व इलाके सीसी फुटेज1देखे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Reel से Real तक... जिस सूटकेस के साथ प्रेमिका ने बनाया Video, प्रेमी ने हत्या कर उसी में भरकर फेंका |