छह साल की शिफा की पीट-पीटकर सौतेली मां और सगे बाप ने ले ली जान। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र के डासना में कपड़े गंदे होने पर छह वर्षीय शिफा बेटी की हत्या करने वाली सौतेली मां और उसके सगे बाप को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पहले पत्नी से तीन बच्चे हैं। दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं है। इस वजह से दूसरी पत्नी बच्चों से ईर्ष्या करती थी। शिफा के कपड़े गंदे करने का बहाना बनाकर दोनों ने मिलकर बच्ची को डंडे और लात घूंसे से पीटा था। पीटने के बाद छत पर ठंड में डाल दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।
पहली पत्नी की मौत के बाद की थी शादी
नेकपुर गांव के जहीर अहमद ने बताया कि उन्होंने आठ वर्ष पूर्व बेटी तराना उर्फ गुलजार की शादी डासना कस्बा के मोहल्ला बाजीगिरान निवासी अकरम से की थी। तराना की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई। तराना से अकरम के तीन बच्चे हुए। इनमें दो बेटियां सात वर्षीय फिजा, छह वर्षीय शिफा और बेटा पांच वर्षीय आहिल है। अकरम ने पहली पत्नी की मौत के बाद दो वर्ष पहले निशा से निकाह कर लिया था।
डासना की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया
रविवार तड़के तीन बजे अकरम ने उन्हें शिफा की मौत होने की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तो बच्ची के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद अकरम पत्नी निशा को लेकर भाग गया। पुलिस ने निशा और अकरम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। एसपीपी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि बुधवार को अकरम और निशा को डासना की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
नाना के साथ रहेंगे दोनों बच्चे
जहीर ने बताया कि शिफा की मौत के बाद वह आहिल और फिजा को अपने साथ ले गए। अब दोनों बच्चे उनके साथ ही रहेंगे। बच्ची का दादा उमराह करने के लिए सउदी अरब गए हैं। जब आरोपितों दंपती ने बच्ची के साथ मारपीट की तो घर पर अन्य कोई नहीं था।
पहली पत्नी ने आग लगाकर कर ली थी आत्महत्या
शादी के बाद से ही अकरम अपनी पहली पत्नी तराना का उत्पीड़न करता था। तराना ने परेशान होकर थिनर से खुद को आग लगा ली थी। तराना को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान तराना ने दम तोड़ दिया था। तीनों बच्चों की वजह से मायके वालों ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। आरोपित ने कहा था कि यदि वह जेल चला गया तो बच्चे की देखरेख कौन करेगा। दूसरी पत्नी निशा भी अकरम को छोड़ने की धमकी देती थी।
मोहल्ले के लोग आक्रोशित
घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बच्ची की मौत के बाद से हर कोई भावुक है। स्थानीय निवासी सलमान ने बताया कि यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो गुस्साए मोहल्ले के लोग अकरम और निशा के साथ मारपीट कर सकते थे।
यह भी पढ़ें- कपड़े गंदे होने पर बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला, सौतेली मां व पिता ने तोड़ दीं पसलियां; ठंड में तड़पने को छत पर छोड़ा |
|