राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में हंगामा
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में गार्डों और मेडिकल छात्रों के बीच हुई मारपीट से शनिवार रात अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस घटना में कई सुरक्षा गार्ड घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।
आपत्तिजनक और अश्लील हरकत करते का आरोप
मेडिकल छात्रों का आरोप है कि कुछ सुरक्षा गार्ड गर्ल्स हास्टल के बाहर आपत्तिजनक और अश्लील हरकत करते पाए गए। छात्रों का दावा है कि इस घटना का वीडियो भी मौजूद है, जिसे एक छात्रा ने बनाकर अपने सहपाठियों को भेजा। इसके बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया।
तभी उन पर हमला किया गया
वहीं, गार्डों का कहना है कि देर रात करीब 200 मेडिकल छात्र अचानक काली मंदिर के पीछे स्थित भवन में उनके कमरे में घुस आए और सो रहे गार्डों के साथ मारपीट शुरू कर दी। गार्डों के अनुसार, इस हमले में कई कर्मी घायल हो गए। एक घायल गार्ड ने बताया कि वे ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया।
सुरक्षा गार्डों पर गर्ल्स हास्टल के पास अश्लील हरकत का आरोप
घटना के बाद नाराज सुरक्षा गार्डों ने कार्य बहिष्कार कर दिया, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो गई है। गार्डों ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती और उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति फिलहाल शांत है और मामले की जांच की जा रही है। प्राचार्य डा. हरिशंकर मिश्र ने बताया कि गार्ड जिस भवन में रह रहे थे, वह गैरकानूनी है और वहां रहने की अनुमति नहीं है। वहीं, छात्र-छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। |