संवाद सूत्र, डलमऊ (रायबरेली)। लखीमपुर खीरी में तैनात तहसीलदार सदर की निजी कार से सड़क पार कर रहे 10 वर्षीय बालक को टक्कर लग गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से एम्स रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। तहसीलदार यहीं के रहने वाले हैं।
कस्बे के मियां टोला मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त फौजी आफाक हुसैन एम्स में सुरक्षाकर्मी हैं। उनका 10 वर्षीय पुत्र अली बुधवार को कटी पतंग उठाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मुराई बाग कस्बे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार (जिसके पीछे मजिस्ट्रेट लिखा था) ने पुरानी नगर पंचायत के सामने अली को जोरदार टक्कर मार दी।
चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े। लोगों ने चालक को वाहन से उतारना चाहा। इधर, हंगामा बढ़ता देख चालक वाहन से घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां बालक की हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया। इस दौरान अली के परिवारजन भी सीएचसी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि उसी वाहन से अली को एम्स भी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अली अपने पिता आफाक हुसैन के पांच भाइयों के परिवार में इकलौता पुत्र था। वह कक्षा पांच का छात्र था। उसकी मौत से दो बहनों नाजिया, हेरा हुसैन व माता नौशीन अख्तर का रो-रोकर कर बुरा हाल है। डलमऊ कोतवाल राघवन सिंह का कहना है कि दुर्घटना करने वाले वाहन से घायल बालक को एम्स ले जाया गया है। मेमो के आधार पर एम्स में शव का पंचनामा कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
कौन चला रहा था कार...
पुलिस इस बात को देर रात दबाए रही कि कार कौन चला रहा था। सीओ डलमऊ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि लखीमपुर खीरी के तहसीलदार की कार है। उन्होंने कहाकि अभी दोनों पक्ष एम्स में ही हैं, इस नाते तहरीर भी नहीं आई है। |