मंदार महोत्सव : उद्घाटन समाेराह की अध्यक्षता कर रहे बांका के जदयू सांसद गिरिधारी यादव का भाषण सुनने नहीं रुके कोई भी विधायक
जागरण संवाददाता, बांका। मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला लोगों को मेल कराने वाला रहा है। इसमें उत्साह और उमंग के साथ उत्सव का रंग जमता है। पर इस बार मेला उद्घाटन मंच पर बुधवार शाम राजनीति भी खूब जमकर हुई। जदयू सांसद गिरिधारी यादव मेला उद्घाटनकर्ता के साथ समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस लिहाज से उनका भाषण सबसे अंत में होना था। सभी जनप्रतिनिधियों का भाषण खत्म होने पर भाषण के लिए सांसद गिरिधारी यादव को आमंत्रित किया।
भाषण का बहिष्कार कर मंच से उतरे पांचों एनडीए विधायक
सांसद गिरिधारी यादव के भाषण के दो मिनट पूर्व ही धोरैया के जदयू विधायक मनीष कुमार डीएम-एसपी से अनुमति लेकर मंच से उतर गए। जब तक सांसद महोदय माइक पकड़ते, तब तक बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव और पूर्व मंत्री सह अमरपुर के जदयू विधायक जयंत राज भी मंच से उतर गए।
भाजपा और जदयू के जिलाध्यक्ष भी विरोध में मंच से उतरे
सांसद गिरिधारी यादव का संबोधन शुरू होते-होते बांका से भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल और कटोरिया के भाजपा विधायक पुरणलाल टुडू भी मंच से उतरकर कार्यक्रम स्थल से बाहर हो गए। इसे देख मंच पर बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा और जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह भी मंच से उतर गए। सामने की दर्शक दीर्घा में बैठे विधायकों के समर्थक भी कुर्सियां खाली कर उनके साथ चलते बने। इस बीच सांसद का किसी तरह संबोधन शुरू हो पाया। तब तक सांसद खाली कुर्सियां देख सियासत भांप गये और उद्घाटन देर शाम कराने के लिए प्रशासन पर दोष मढ़ा।
बोले मनोज यादव - अध्यक्षता को स्थानीय विधायक के नाते मुझे करनी चाहिए
संबोधन में मनोज यादव ने कहा था कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हमेशा स्थानीय विधायक करते हैं। प्रशासन को सांसद से अध्यक्षता नहीं करानी थी। इसके बाद कार्यक्रम से बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया को साफ कहा कि उन्होंने सांसद की अध्यक्षता का विरोध कर मंच छोड़ा है। बाकी किसने क्या किया उन्हें नहीं पता। उन्होंने प्रशासन पर भी मेला में मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि एक-दो अधिकारी मेला को खराब करने में लगे हैं। जिलाधिकारी ने मेला लेकर कभी उनलोगों की बैठक नहीं की।
भाजपा विधायक भी मंच पर उतरे
जिले के दोनों भाजपा विधायक भी सांसद गिरिधारी यादव के भाषण शुरू होने के साथ ही मंच से उतर गए। भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने मंच से उतर जाने का सवाल पूछे जाने पर कहा कि आपलोग जैसा समझ सकते हैं समझिए। मुझे कुछ कार्यकर्ता से मिलना था, इसलिए निकले हैं। भाजपा विधायक पुरणलाल टुडू ने भी सांसद के बहिष्कार की बात पूछने पर इससे इन्कार नहीं किया।
नई सियासत की ओर संकेत
मालूम हो कि जदयू सांसद गिरिधारी यादव विधानसभा से पूर्व एसआइआर के खिलाफ बयान देकर चर्चा में आ गए थे। इसके बाद इनके बेटे चाणक्य प्रकाश राजद की टिकट पर बेलहर से चुनाव लड़ा। पूरे चुनाव सांसद जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन या किसी चुनावी सभा मंच पर नहीं आए। चुनाव के बाद हुए जदयू के कार्यकर्ता आभार समारोह मंच पर भी नहीं आए। इस कार्यक्रम के मंच सहित बैनर-पोस्टर से भी जदयू ने अपने सांसद का नाम-फोटो गायब कर दिया था। अब पहली बार सार्वजनिक मंच पर जदयू के सभी पांच विधायकों के बहिष्कार से नई सियासत की ओर संकेत हो रहा है।