search

कल शाम तक ज्यूरिख पहुंचेंगे कल्पना संग हेमंत सोरेन, वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में लेंगे भाग

deltin33 1 hour(s) ago views 123
  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन 15 जनवरी की शाम तक स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े शहर ज्यूरिख पहुंचेंगे।



राज्य ब्यूरो, रांची।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन गुरुवार, 15 जनवरी की शाम तक स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े शहर ज्यूरिख पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दावोस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में भाग लेगा। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड सरकार राज्य की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक नीति, खनन, पर्यटन और सतत विकास से जुड़े एजेंडे को वैश्विक निवेशकों के सामने रखेगी।

मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन की मौजूदगी को भी अहम माना जा रहा है। उनके अलावा प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय सचिव शामिल हैं, जो राज्य की नीतियों और परियोजनाओं पर सीधे संवाद करेंगे।

मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वित्त सचिव प्रशांत कुमार और खान सचिव अरवा राजकमल भी स्विट्जरलैंड पहुंचेंगे और प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनेंगे।

ज्यूरिख पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और उद्योग सचिव अरवा राजकमल एक दिन वहीं रुककर माइनस 16 डिग्री सेल्सियस के कड़ाके की ठंडे मौसम में खुद को ढालेंगे।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ज्यूरिख से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित बर्न शहर जाएगा, जहां भारतीय दूतावास में उनकी औपचारिक मुलाकात होगी। इस दौरान भारत–स्विट्जरलैंड आर्थिक सहयोग, निवेश और औद्योगिक साझेदारी पर चर्चा होने की संभावना है।
राज्य में निवेश पर होगा सारा फोकस

इस दौरान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों, उद्योग समूहों और निवेशकों के साथ बैठकों का दौर चलेगा। झारखंड सरकार की ओर से राज्य में निवेश के अनुकूल माहौल, नई औद्योगिक नीतियां, खनिज आधारित उद्योग, हरित ऊर्जा और रोजगार सृजन की संभावनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा।

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के समापन के बाद 21 जनवरी से प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम रवाना होगा। वहां 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जाएगा।

यूके में पहले से मौजूद मंत्री सुदिव्य कुमार की टीम के साथ मिलकर यह प्रतिनिधिमंडल व्यापार, शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी सहयोग से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461653

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com