search

भोजपुरी स्‍टार रितेश पांडेय ने क्‍यों छोड़ी पीके की जन सुराज पार्टी? गोपालगंज पहुंचे कलाकार ने बताई मन की बात

cy520520 1 hour(s) ago views 346
  

नारायणी महोत्‍सव में प्रस्‍तुत‍ि देते रितेश पांडेय। जागरण  



जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया घाट पर आयोजित नारायणी महोत्सव में बुधवार को  भोजपुरी के चर्चित गायक रितेश पाण्डेय पहुंचे।

यहां पत्रकारों से बातचीत में अपने राजनीतिक रुख को लेकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि एक कलाकार की कोई पार्टी नहीं होती, कलाकार समाज के हर वर्ग का होता है।

इसी सोच के तहत उन्होंने जनसुराज से इस्तीफा दे दिया है। रितेश पाण्डेय ने बताया कि वह कुछ समय के लिए जनसुराज से जुड़े थे, लेकिन अब उन्होंने संगठन से औपचारिक रूप से त्यागपत्र दे दिया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका फोकस पूरी तरह कला व संगीत पर रहेगा। आने वाले दिनों में वह एक कलाकार के रूप में ही काम करेंगे और अपनी गायकी के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे।  

भविष्य में किसी अन्य राजनीतिक दल से जुड़ने के सवाल पर रितेश पाण्डेय ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आगे क्या होगा, इस पर अभी कुछ कहना उचित नहीं है।

बातचीत के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया व नारायणी महोत्सव जैसे आयोजनों की सराहना की।

बता दें कि रोहतास के करगहर से प्रशांत कि‍शोर की पार्टी जन सुराज के प्रत्‍याशी रहे रितेश पांडेय चुनाव हार गए थे। हाल में उन्‍होंने पार्टी से इस्‍तीफे का ऐलान किया।  

नारायणी महोत्‍सव में जिला प्रशासन एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इसमें जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व लोक परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद, बैकुंठपुर के माननीय विधायक मिथलेश तिवारी, गोपालगंज के विधायक माननीय सुभाष सिंह तथा जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसमें रितेश पांडेय ने भक्ति गीतों और अपने चर्चित भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उनके गीतों पर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियों और उत्साह के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। पूरा पंडाल संगीत, रोशनी व उमंग से सराबोर नजर आया।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147761

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com