search

जून 2026 तक पूरा होगा फुलौत पुल का निर्माण, भागलपुर से नेपाल का होगा सीधा जुड़ाव

LHC0088 3 hour(s) ago views 575
  

जून 2026 तक पूरा होगा फुलौत पुल का निर्माण, भागलपुर से नेपाल का होगा सीधा जुड़ाव



संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा)। कोसी नदी पर फुलौत में बन रहे पुल का निर्माण जून 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है। हालांकि, इसे लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जून तक पुल निर्माण के साथ-साथ एनएच का निर्माण पूरा हो जाएगा। कोसी नदी पर यह राज्य में सातवां पुल होगा। इस पुल में 55 मीटर के 128 स्पैन हैं।

128 स्पैन वाले इस पुल के दोनों तरफ से निर्माण पूरा होने को है सिर्फ मध्य में कैप ढ़ालना बाकी है। इस पुल के निर्माण से अंग प्रदेश यानी भागलपुर का नेपाल सीमा से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज, फुलौत, मधेपुरा, सिंहेश्वर स्थान के साथ सुपौल के पिपरा, सिमराही होते हुए वीरपुर से सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा।

फुलौत से विहपुर के बीच की दूरी 72 किलोमीटर से घटकर 12 किलोमीटर रह जाएगी। इसके साथ ही करीब 29 किमी लंबाई में एनएच-106 बनने से भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया जिले को भी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही नेपाल, उत्तर और दक्षिण बिहार सहित झारखंड के बीच सड़कों का संपर्क बढ़ेगा।

पुल के निर्माण से बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 106 पर उदकिशनगंज और बिहपुर के बीच मौजूदा 30 किलोमीटर लंबे अंतराल को भरा जाएगा। इस परियोजना के दूसरे फेज में उदाकिशुनगंज से वीरपुर तक 106 किमी लंबी एनएच 106 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दो जगहों पर फ्लाईओवर व अन्य पुल-पुलिया का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

बता दें कि वर्ष 21 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिसिंग लिंक निर्माण की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 1478.4 करोड़ रुपये है। परियोजना की कुल लंबाई करीब 28.91 किमी है, इसमें कोसी नदी पर करीब 6.93 किमी लंबा फोरलेन पुल का निर्माण किया जाना है।

इस पुल के बनने के साथ ही उदाकिशुनगंज से बिहपुर को जोड़ने के लिए लगभग 29 किमी लंबी सड़क पर भी आवागमन शुरू हो जायेगा।इस पुल का निर्माण मेसर्स एफकांस इन्फास्ट्रक्चर लि. मुंबई कर रही है। निर्माण एजेंसी को अगले 10 साल तक पुल के रखरखाव की भी जिम्मेदारी दी गई है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com