आगरा कैंट पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
जासं, आगरा। कोहरे के प्रकोप के चलते बुधवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। सबसे अधिक झेलम एक्सप्रेस चार घंटे 19 मिनट की देरी से आगरा पहुंची। ट्रेनों की धीमी गति से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे हेल्पलाइन में 1396 शिकायतें पहुंचीं। सबसे अधिक शिकायतें ट्रेनों के देरी से चलने और सीट को लेकर रहीं।
कोहरे के कारण गोवा एक्सप्रेस आधा घंटा, अंडमान एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सचखंड एक्सप्रेस सवा चार घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, केरला एक्सप्रेस तीन घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस चार घंटे, मरुधर एक्सप्रेस 33 मिनट, अवध एक्सप्रेस 34 मिनट की देरी से आगरा पहुंची। एक घंटे से अधिक 17 ट्रेनें लेट रहीं।
ट्रेनों के देरी से चलने के कारण 88 यात्रियों ने टिकट रद कराए। रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें लेट हुई हैं।
एक घंटे की देरी से एयरपोर्ट पहुंची अहमदाबाद फ्लाइट
कोहरे के कारण बुधवार को अहमदाबाद और बेंगलुरु फ्लाइट लेट रहीं। अहमदाबाद फ्लाइट एक घंटे की देरी से खेरिया एयरपोर्ट पहुंची। यह फ्लाइट एक घंटा 20 मिनट की देरी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। वहीं बेंगलुरु फ्लाइट नौ मिनट की देरी से यहां पहुंची। 43 मिनट की देरी से रवाना हुई। |