मुरादनगर के भिक्कनपुर गांव में एक युवती की शादी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्टर करा दी गई। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के भिक्कनपुर गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती की शादी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्टर करा दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। भिक्कनपुर गांव की रहने वाली युवती के अनुसार, पिछले साल की शुरुआत में वह एक युवक के संपर्क में आई थी। आरोप है कि अप्रैल में युवक ने उसके फर्जी दस्तावेज और फोटो तैयार करके उनकी शादी रजिस्टर करवा ली।
जब युवती को इस बारे में पता चला, तो उसने आरोपी से बात की। इसके बाद आरोपी उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने लगा। वह उसकी फोटो और शादी का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। ऐसा न करने के लिए आरोपी युवती और उसके परिवार से पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। निराश होकर पीड़िता गाजियाबाद गई और पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई।
अब उनके आदेश पर मुरादनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी मसूरी ने बताया कि जलालाबाद गांव के रजनीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। |