अर्रा स्थित शकुंतला लान में में आयोजित किन्नर सम्मेलन के निकाली गई शोभा यात्रा में नृत्य करते किन्नर । जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Kinnar Procession: कानपुर की सड़कों पर किन्नर शाही अंदाज में नजर आए। बैंड-बाजे संग निकली यात्रा में विंटेज कार, बग्घी, घोड़े और ऊंट पर सवार होकर निकले सैकड़ों किन्नर फिल्मी गीतों पर झूमते रहे। जिस रास्ते से गुजरे वहां पर लोग रुककर उन्हें देखने लगे। उनका शाही अंदाज लोगों को इतना भाया कि मोबाइल कैमरे में उस दृश्य को कैद करने लगे।
अखिल भारतीय किन्नर महासभा के 11 दिवसीय सम्मेलन में मंगलवार को किन्नर अनोखे अंदाज नजर आए। बैंड-बाजे संग निकली यात्रा में विंटेज कार, बग्घी, घोड़े और ऊंट पर सवार होकर निकले किन्नरों को देखने को जहां के तहां लोग ठहर गए। एक-एक करके सैकड़ों किन्नर फिल्मी गीतों पर झूमते निकले तो लोग उन्हें निहारते रह गए। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत भी किया।
अर्रा स्थित शकुंतला लान में में आयोजित किन्नर सम्मेलन के निकाली गई शोभा यात्रा में ऊट में बैठ कर जाते किन्नर। जागरण
शकुंतला लान से विधिवत पूजा-अर्चना और चाक पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से आए करीब 15 हजार किन्नर पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते कर्रही रोड से पाल चौराहा होते हुए दामोदर नगर वैष्णो माता मंदिर पहुंचे, जहां मां वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना कर सनातन धर्म की मजबूती, देश की खुशहाली और समाज में समरसता की कामना की।
अर्रा स्थित शकुंतला लान में में आयोजित किन्नर सम्मेलन के निकाली गई शोभा यात्रा में नृत्य करते किन्नर । जागरण
11 किमी लंबा रास्ता तय करने के बाद यात्रा पुन: लान पहुंचकर समाप्त हुई। महासभा की प्रदेश अध्यक्ष काजल किरण ने कहा कि किन्नर समाज सदियों से सनातन परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। धार्मिक आयोजनों, मंगल कार्यों और पूजा-पाठ में किन्नरों की उपस्थिति शुभ मानी जाती है। इस यात्रा के माध्यम से समाज को यह संदेश देना चाहते है कि किन्नर समाज भी देश, धर्म और संस्कृति के लिए उतना ही समर्पित है जितना अन्य वर्ग।
अर्रा स्थित शकुंतला लान में में आयोजित किन्नर सम्मेलन के निकाली गई शोभा यात्रा में कलश लेकर शामिल किन्नर । जागरण
उन्होंने कहा कि मां वैष्णो से देश में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे की प्रार्थना की गई है। सम्मेलन के दौरान धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य किन्नर समाज को एकजुट कर उनके अधिकारों, सम्मान और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करना है।
अर्रा स्थित शकुंतला लान में में आयोजित किन्नर सम्मेलन के निकाली गई शोभा यात्रा में घोड़े में बैठकर सेल्फी लेती किन्नर । जागरण
उन्होंने बताया कि बुधवार को कुलदेवी की पूजा-अर्चना के साथ सम्मेलन का समापन हो जाएगा। इसके बाद 16 जनवरी तक देशभर आए किन्नरों की सम्मान विदाई की जाएगी।
अर्रा स्थित शकुंतला लान में में आयोजित किन्नर सम्मेलन के निकाली गई शोभा यात्रा में नृत्य करते किन्नर । जागरण
25 जनवरी से दिल्ली में होगा महासम्मेलन
महासभा प्रदेश अध्यक्ष काजल किरण ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। शहर के बाद 25 जनवरी से दिल्ली के रजौरी गार्डेन में किन्नर महासम्मेलन होगा। इसके बाद पटना और फिर पंजाब में महासम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। |
|