पति से तंग आकर भागी एक्ट्रेस, सालगिरह पर मिले तलाक के कागज
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर खूब दर्शकों का दिल जीता लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि ये अभिनेत्रियां सिनेमाई पर्दे से गायब हो गईं। हालांकि कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस अब भी हैं जो काम तो नहीं कर रही हैं लेकिन हां लाइमलाइट में जरूर है। एक ऐसी ही एक्ट्रेस है, जिनकी जिंदगी में दुख कम नही हो रहे हैं। कभी परिवार के लिए परेशान हैं, तो कभी बच्चों के लिए तो कभी पति के दिए दर्द से वो उबर नहीं पा रही हैं। कौन है ये एक्ट्रेस चलिए बताते हैं आपको...
पति पर सेलिना जेटली के आरोप
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है सेलिना जेटली (Celina Jaitly), वही सेलिना जिनको 2000 की शुरूआत के दौर में काफी पसंद किया गया। कई फिल्मों में नजर आने के बाद वो पर्दे से दूर हो गईं और उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी करके अपना घर बसा लिया।
शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए लेकिन पिछले दिनों ही सेलिना ये खुलासा किया कि वो अपने पति से अलग हो गईं और इसके पीछे की वजह पति की प्रताड़ना है। सेलिना (Celina Jaitly Divorce) ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और इसके अलावा उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने बच्चों से दूर हो गई हैं और पति ने उनकी 15वीं एनिवर्सरी पर उन्हें तलाक के कागज थमा दिए।
पति ने बच्चों से किया सेलिना को दूर
सेलिना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि कैसे वो अपने पड़ोसियों की मदद से रात को 11 बजे ऑस्ट्रिया से भागीं और अपने आत्मसम्मान के चलते उन्हें अपने बच्चों के दूर होना पड़ा। सेलिना ने लिखा कि,
मैंने अपने आत्मसम्मान के चलते अपने बच्चों को खो दिया, ये तब हुआ जब मैंने अपने भाई और मेरे लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का फैसला किया। यह उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए है जिन्होंने मुझे अपनी दर्दनाक शादियों की कहानियां सुनाईं। आप अकेले नहीं हैं। 11 अक्टूबर 2025 की रात 1 बजे, मैंने पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया छोड़ा ताकि मैं उस जुल्म और शोषण से बच सकूं जिसे मैं लंबे समय से झेल रही थी। मुझे मजबूरी में सिर्फ थोड़े से पैसों के साथ भारत वापस आना पड़ा, ताकि मैं अपनी आगे की जिंदगी जी सकूं। भारत में, मुझे मेरे अपने घर में जाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा, क्योंकि मेरे पति अब उस घर पर अपना हक जमा रहे हैं। इन सब कानूनी कार्रवाइयों के लिए मुझे भारी कर्ज लेना पड़ा। ऑस्ट्रियाई कोर्ट के \“जॉइंट कस्टडी\“ के आदेश के बावजूद मुझे मेरे बच्चों से बात तक नहीं करने दी जा रही है। मेरे बच्चों को भड़काया जा रहा है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है ताकि वे अपनी मां के खिलाफ बोलें।
[quote]
View this post on Instagram
A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)
[/quote]
15वीं सालगिरह पर पति ने दिए तलाक के कागज
सेलिना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि कैसे उनकी एनिवर्सरी के मौके पर पति ने उन्हें तलाक के कागज हाथ में थमा दिए। सेलिना ने बताया कि,
सितंबर में हमारी शादी की 15वीं सालगिरह पर मेरे पति मुझे पोस्ट ऑफिस ले गए और कहा कि, कोई गिफ्ट मेरे लिए आया है जब मैं वहां गई तो मुझे उन्होंने तलाक का नोटिस थमा दिया और कहा कि ये लो तलाक का गिफ्ट। इसके बाद मैंने बच्चों की भलाई के लिए शांति से अलग होने की बार-बार कानूनी कोशिश की। लेकिन बदले में मुझसे मेरी शादी से पहले की संपत्तियां मांगी गईं और ऐसी शर्तें रखी गईं जो मेरी आजादी और सम्मान छीनने वाली थीं। एक मां के तौर पर मुझे साबित करने के लिए कहा गया, जबकि मैं अपने बच्चों की ही देखभाल कर रही थी। एक पल में मेरी दुनिया छीन ली।
[quote]
View this post on Instagram
A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)
[/quote]
आपको बता दें कि एक तरफ सेलिना अपने पति की लड़ाई लड़ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके भाई UAE की जेल में बंद है, जिसके लिए वो लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। बॉलीवुड में सेलिना ने नो एंट्री, जानशीन, टॉम, डिक एंड हैरी और थैंक यू समेत कई फिल्मों में काम किया है। |
|