LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 126
खाद्य उपभोक्ता 15 फरवरी तक कराएं ई-केवाईसी, वरना कटेगा राशन कार्ड से नाम
संवाद सहयोगी, शाहपुर पटोरी। पटोरी के सभी खाद्य उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी 15 फरवरी से पहले करवा लें। एडीएसओ मो. मुदस्सिर नजमी ने बताया कि 15 फरवरी के बाद नाम विलोपित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पटना के सचिव द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत छूटे हए आच्छादित लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है।
साथ ही जिला पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा भी राशन कार्ड से सम्बद्ध सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्त्योदय योजना के सभी लाभुकों का ई-केवाईसी के माध्यम से सत्यापन अनिवार्य है। जिससे की उक्त योजना में गडबड़ी को रोका जा सके।
ई-केवाईसी का कार्य जन वितरण विक्रेताओं के पॉश मशीन के माध्यम से निःशुल्क किया जाना है। अब जन वितरण विक्रेताओं की जवाबदेही है कि निर्धारित समय के अंदर वे अपना ई-केवाईसी करवा लें।
सभी राशन कार्डधारी एवं आच्छादित सदस्य निर्धारित समय के अंदर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास जाकर ई-केवाईसी अनिवार्य रुप से करा लें, अन्यथा विभागीय नियमानुसार राशन कार्ड की सूची से नाम विलोपित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। |
|