कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, युवक की मौत
जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहियानगर में सिगरेट के महज 200 रुपये के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। मंगलवार शाम हुई इस वारदात में 22 वर्षीय गौरव कुमार को चाकू से गोद दिया गया। गंभीर हालत में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतक गौरव कुमार मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर हृदनबिगहा का निवासी था। वह बीए पार्ट-1 का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ पिता के व्यापारिक कार्यों के सिलसिले में पटना आता-जाता रहता था।
परिजनों के मुताबिक गौरव पढ़ाई में होनहार था और उसका किसी से पुराना विवाद नहीं था।
पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार शाम एमआईजी पार्क के पास हुई। गौरव ने एक युवक को सिगरेट लाने के लिए 200 रुपये दिए थे।
सिगरेट लाने के बाद जब पैसे लौटाने की बात आई, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और वहां मौजूद कुछ युवकों ने गौरव को घेर लिया।
आरोप है कि 15 से अधिक युवकों ने मिलकर गौरव के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाव की कोशिश में जब गौरव पास की एक दुकान के गेट तक पहुंचा, तभी बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में सौरव सहित कुछ अन्य युवकों को भी चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से गौरव को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी रही।
डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किए, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमलावर स्थानीय थे या बाहर से आए थे। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है। |
|