search

Haryana News: सिरसा के 58 मेधावी अनुसूचित जाति छात्रों को मिलेगी 1 लाख 11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप

deltin33 1 hour(s) ago views 823
  

सिरसा के 58 मेधावी अनुसूचित जाति छात्रों को मिलेगी 1 लाख 11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, सिरसा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है।

इस योजना के तहत वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1.11 लाख की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग का यह प्रयास समाज के वंचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

आर्थिक अभाव के कारण किसी भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी की पढ़ाई बाधित न हो, इसी उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। यह छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थियों को कालेज, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में प्रवेश लेने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगी।

इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से पात्र विद्यार्थियों की सूची मांगी गई थी, ताकि योग्य विद्यार्थियों को समय पर योजना का लाभ दिया जा सके। जिला से कुल 58 मेधावी विद्यार्थियों का चयन इस योजना के अंतर्गत किया गया है। ये विद्यार्थी जिले के विभिन्न खंडों से संबंधित हैं। सभी पात्र विद्यार्थियों की खंडवार सूची तैयार कर विभाग को भेज दी गई है।
खंडविद्यार्थियों की संख्या
बड़ागुढ़ा03
डबवाली09
ऐलनाबाद11
नाथूसरी चौपटा14
ओढ़ां07
रानियां05
सिरसा09
कुल58



यह योजना अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगी तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होगी। सरकार की यह पहल शिक्षा में समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। -सुनीता साईं, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461488

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com