ट्रक से सीधी टक्कर के बाद पलटी बस
जागरण संवाददाता, दुमका। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के पास बुधवार को यात्री बस और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। घटना में बस सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर है।
घायलों को दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। इधर ट्रक भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ और उसका चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
रामपुरहाट से दुमका आ रही थी बस
दरअसल कृष्ण रजत नाम की यह बस पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से दुमका की ओर आ रही थी। दुमका बस पड़ाव पहुंचने से लगभग आठ किलोमीटर पहले रामपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बस के एक कोने में टक्कर मार दी। जिससे चालक अपना नियंत्रण खो दिया और बस सीधे एक खेत में जाकर पलट गई।
यह बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, जिससे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए , जिसमें कई बच्चे शामिल है। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद यात्री काफी बदहवास दिखे।
एक बस यात्री मोहम्मद आजाद अंसारी ने बताया कि बस चालक विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से बचने का प्रयास किया पर वह सफ़ल नहीं हुआ, जिससे यह हादसा हुआ।
क्या कहती हैं थाना प्रभारी
मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना प्रभारी लॉरेंसिया केरकेट्टा घायलों के इलाज सुनिश्चित कराने के लिए अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि जैसे ही हमें यह सूचना मिली फौरन हमारी टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत सबों को अस्पताल पहुंचाया गया है , जहां इलाज चल रहा है। |
|