पत्नी की बेवफाई से तंग आकर की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बीती पांच जनवरी को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक विक्रम कुमार की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि विक्रम ने अपनी पत्नी की बेवफाई से आहत होकर यह कदम उठाया था।
मरने से पहले उसने अपने साले को एक वीडियो भेजा था, जिसमें उसने भावुक होकर अपनी आपबीती साझा की। वीडियो में विक्रम ने बताया कि उसकी पत्नी दो बार अपने प्रेमी के साथ चली गई थी।
विक्रम ने वीडियो में उसने अपना घर उजड़ने, बच्चों के अनाथ होने और आत्महत्या के लिए पत्नी व उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीआरपी के मुताबिक विक्रम मूल रूप से अंबाला जिले की नारायणगढ़ तहसील के बधौली गांव का रहने वाला था और गुरुग्राम में हीरो ग्रुप से जुड़ी कंपनी में कार्यरत था। उसकी शादी 3 मई 2015 में हुई थी और उनके दो बेटे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद मृतक के भाई ने जीआरपी थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ धमकी देकर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है।
जांच अधिकारी हरिचंद ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नारनौल और रोजकामेव में खुलेंगे नए ईएसआईसी कार्यालय, गुरुग्राम शाखाएं भी होंगी स्थानांतरित |