संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ
जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में भी अवकाश रहेगा, लेकिन संस्थान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवकाश के बावजूद कई आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी।
संस्थान प्रशासन के अनुसार 15 जनवरी को ओपीडी में नए रोगियों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। वहीं, जिन पुराने रोगियों को पहले से ओपीडी परामर्श की तारीख दी गई है, उन्हें नियत समय पर देखा जाएगा। इसके साथ ही जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जांचें पहले से निर्धारित हैं, उनकी जांच भी तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।
अस्पताल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्व निर्धारित सभी ऑपरेशन यथावत किए जाएंगे और इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे संचालित रहने वाली लैब सेवाएं पूरी तरह क्रियाशील रहेंगी।
इसके अलावा आकस्मिक (इमरजेंसी) सेवाएं भी सामान्य दिनों की तरह लगातार जारी रहेंगी। अवकाश के कारण ओपीडी का सैंपल कलेक्शन बंद रहेगा। इसके साथ ही संस्थान का प्रशासनिक भवन और शैक्षणिक ब्लॉक भी इस दिन बंद रहेंगे।
पीजीआई प्रशासन ने मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे भ्रम की स्थिति से बचें और केवल वही मरीज अस्पताल आएं, जिनकी ओपीडी, जांच या सर्जरी की तिथि पहले से निर्धारित है। इससे उपचार व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा सकेगी। |