search

सीर गोवर्धनपुर में श्रद्धालुओं के दान से संत रविदास की जन्मस्थली पर दूसरा यात्री निवास तैयार

deltin33 1 hour(s) ago views 962
  

संत रविदास जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं के लिए दूसरा भव्य यात्री निवास तैयार।  



रवि पांडेय, जागरण, वाराणसी। संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर में रैदासी भक्तों और एनआरआइ भक्तों के generous दान से साढ़े चार करोड़ की लागत से तीन मंजिला यात्री निवास के दो ब्लाक बनाए गए हैं। पिछले वर्ष की जयंती पर एक ब्लाक का लोकार्पण संत निरंजन दास ने किया था। अब दूसरा ब्लाक भी तैयार है, जिसमें केवल रंगरोगन का कार्य शेष है। दोनों ब्लाक में 30-30 आधुनिक कमरे बनाए गए हैं।

18 जून 2023 को रैदासिया धर्म संगठन के प्रमुख संत निरंजन दास ने ट्रस्ट के साथ मिलकर यात्री निवास की नींव रखी थी। इस परियोजना के लिए देश-विदेश से आने वाले एनआरआइ और रैदासियों ने उदारता से दान दिया, जिसके बाद भवन निर्माण कार्य आरंभ हुआ। मंदिर के ट्रस्टी निरंजन चीमा ने बताया कि 15,000 स्क्वायर फीट में बनने वाले इस यात्री निवास में भक्तों के लिए रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

इससे पहले भगवानपुर, लंका स्थित संत सरवन दास गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया था, जिसमें 100 कमरे हैं। जयंती के अवसर पर दूसरा भवन श्रद्धालुओं के लिए एक उपहार के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

इस बार जयंती के अवसर पर केवल एक विशेष ट्रेन पंजाब से आएगी, जिसमें संत निरंजन दास और संत समाज के अन्य सदस्य तथा एनआरआइ भक्त शामिल होंगे। यह ट्रेन 29 जनवरी को पंजाब से रवाना होकर 30 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी। 31 जनवरी को पार्क में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा और एक फरवरी को संत रविदास का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

जन्मस्थली पर पार्क का सुंदरीकरण कार्य भी तेजी से चल रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव मिल सके। संत रविदास की शिक्षाएं और उनके विचार आज भी समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, और इस प्रकार के आयोजन उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान को दर्शाते हैं।

इस यात्री निवास के निर्माण से न केवल श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह स्थान संत रविदास के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र के रूप में भी उभरेगा। संत निरंजन दास के नेतृत्व में यह प्रयास रैदासी समुदाय के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा।

संत रविदास की जन्मस्थली पर बने इस नए यात्री निवास का उद्घाटन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जो उनकी आस्था और श्रद्धा को और भी मजबूत करेगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461458

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com