BPSC ATPS Recruitment 2026: आवेदन आज से शुरू।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 जनवरी से शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार बिहार में असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बीपीएससी की ओर से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइज के कुल 36 पदों पर भर्ती की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स इन रिमोट सेंसिंग, मास्टर इन प्लांनिग, मास्टर इन अर्बन प्लानिंग मास्टर इन सिटी प्लानिंग आदि में डिग्री होनी चाहिए।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, अनारक्षित परुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन विषय से 100 अंकों के प्रश्न, प्लानिंग विषय से 100 अंकों के प्रश्न और रिमोट सेन्सिंग एडं जीआईएस विषय से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना अनिवार्य है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज कर लें।
- अब रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद मांगी गई जानकारी को ध्यान से भर लें।
- अंत में फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: DSSSB MTS Recruitment 2026: मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट नजदीक, 50 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी |
|